बलिया : 30 एकड़ खेतों से उठी आग की लपटें, धुआं-धुआं अम्बर और...

बलिया : 30 एकड़ खेतों से उठी आग की लपटें, धुआं-धुआं अम्बर और...


बेरुआरबारी, बलिया। खेजुरी थाना क्षेत्र के करम्बर, बहेलिया, तारडीला गांव होते हुए सुखपुरा थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत धनौती में सोमवार को लगी आग से लगभग दर्जनों किसानों की 30 एकड़ से अधिक खेेतों में गेहूं की खड़ी फसल जलकर राख हो गयी। दोपहर का समय और तेज हवाओं से आग पर काबू पाना मुश्किल हो रहा था। आग इतनी भयावह थी कि आधे घण्टे तक मनियर बेरुआरबारी मुख्य मार्ग बाधित हो गया। कोई भी वाहन भीषण गर्मी व तपिश के बीच सड़क पार नहीं कर पा रहे थे। पूरा क्षेत्र काले धुआं के अंबार से पट गया था। आग और धुआं देखकर आसपास के गांव से हजारों की संख्या में लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन आग के समीप जाने की किसी की हिम्मत नहीं हो रही थी। देखते ही देखते करम्बर, बहेलियां, तारडिला, धनौती के दर्जनों किसानों की खड़ी फसल और खलिहान में रखे बोझ जलकर राख हो गए। आग ने करम्बर निवाशी केदारनाथ सिंह की तीन झोपड़ी और एक भूसे का खोप, नरेश चन्द्र सिंह और स्वतंत्र कुमार सिंह के चार चार बिगहा खड़ी गेहूं की फसल, रामनरायन सिंह की 12 बिगहा फसल, नरायन सिंह का डेढ़ बिगहा, गोपाल सिंह का डेढ बिगहा, राजकिशोर सिंह का पांच कट्ठा, दिलीप सिंह, रामायण सिंह, भोला सिंह, नरेश सिंह, राजेश सिंह, राजन सिंह का गेहू भूसा खोप, मड़ई जल गई। वहीं, तारडीला निवासी पारसनाथ सिंह का दो एकड़ खड़ी गेहू की फसल जल कर राख हो गया। फायर ब्रिगेड की गाड़ी के लिए लोगों ने फोन किया, लेकिन जब तक गाड़ी मौके पर पहुंची, सब कुछ जल कर राख हो चुका था। चुनाव प्रचार कर रहे  जिला पंचायत के एक प्रत्याशीयो ने अपने सैकड़ो साथियो के साथ आग पर काबू पाने के लिए मोर्चा संभाल कर ग्राम सभा धनौती के समीप किसी तरह घण्टो बाद आग पर काबू कर लिया। तब तक फायर बिग्रेड की गाड़ी भी आ गयी। अग्नि समन के गाड़ी को देख क्षेत्र के किसान आग बबूला हो गए। क्षेत्र के लोगो ने शासन प्रशासन से सभी पीड़ितों को तत्काल प्रभाव से मदद देने की अपील की है। 


प्रमोद कुमार

Post Comments

Comments

Latest News

बलिया, छपरा इत्यादि स्टेशनों से चलने वाली इन ट्रेनों में बढ़े सामान्य द्वितीय श्रेणी के कोच बलिया, छपरा इत्यादि स्टेशनों से चलने वाली इन ट्रेनों में बढ़े सामान्य द्वितीय श्रेणी के कोच
वाराणसी : सामान्य द्वितीय श्रेणी के कोचों की बढ़ती माँग को पूरा करने के लिये तथा अनारक्षित श्रेणी के यात्रियों...
चर्चित रोहित पाण्डेय हत्याकांड में बलिया पुलिस की बड़ी कार्रवाई
बलिया बेसिक की खेलकूद प्रतियोगिता का ओवर ऑल चैम्पियन बना सोहांव
बलिया में 30 वर्षीय युवक ने बालिका को बनाया हवस का शिकार, एक्शनमोड में पुलिस
13 December Ka Rashifal : जानिएं क्या कहते हैं आपके सितारे
कोषागार कर्मचारी संघ बलिया : अवधेश यादव फिर चुने गये अध्यक्ष
बलिया बेसिक की जनपदीय खेल प्रतियोगिता का शानदार आगाज, चमकें ये सितारे