बलिया : चाय बनाते समय लगी आग, लपटों ने मचाया तांडव
On
बैरिया, बलिया। तहसील क्षेत्र के रेवती थाना अंतर्गत श्रीनगर बिन्द टोली मुहल्ले में शनिवार की दोपहर चाय बनाते समय गैस रेगुलेटर में लगी आग ने देखते ही देखते आधा दर्जन से अधिक रिहायशी मड़हों को चपेट में लिया। आग की लपटे इतनी तेजी से फैली कि लोगों के होश उड़ गये। घटना में हजारों रुपये नगद सहित लाखों रुपये का खाद्यान्न, कपड़े, घरेलू सामान सब कुछ जलकर खाक हो गया। पीड़ित परिवार खुले आसमान के नीचे आ गया है।
ज्ञात हो कि कुन्नू यादव के घर शनिवार की दोपहर महिला गैस सिलेंडर पर चाय बना रही थी। अचानक गैस लीक होकर रेगुलेटर में आग पकड़ लिया और मूज का बना रिहायशी घर जलने लगा। उसमे से उठने वाली लपटों के चपेट में राजन यादव, रविन्द्र यादव, बेचू यादव, ओमप्रकाश यादव व जयप्रकाश यादव के रिहायशी मड़हों में आग पकड़ लिया। इन लोगों का सबकुछ जलकर राख हो गया। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। सूचना के बाद भी अग्निशमन विभाग की गाड़ी नहीं पहुंच सकी थी। लेखपाल रितेश कुंवर ने नुकसान का जायजा लेकर आर्थिक सहायता के लिए अधिकारियों को रिपोर्ट भेज दी है, लेकिन कोई सरकारी सहायता तहसील प्रशासन द्वारा नहीं दी गयी है।
शिवदयाल पांडेय 'मनन'
Tags: Ballia News
Related Posts
Post Comments
Latest News
बेसिक शिक्षा मंत्री के हाथों सम्मानित हुए बलिया के शिक्षक सुशील कुमार, खुशी की लहर
14 Dec 2024 22:05:33
Ballia News : उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से उत्कृष्ट योगदान देने वाले 75 प्रधानाध्यापकों के साथ ही...
Comments