बलिया में गिराये जायेंगे 330 सरकारी स्कूल, तीन विभाग के इंजीनियरों से मांगी रिपोर्ट
On
बलिया। बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित स्कूलों में 330 स्कूल जर्जर हो चुके है, जिन्हें ध्वस्त करने-कराने की प्रक्रिया शुरु हो चुकी है। इसमे सर्वाधिक स्कूल सीयर व नगरा ब्लाक के है। पहले चरण में जर्जर स्कूलों का कम्पूटेड वैल्यू या बुक वैल्यू तय किया जा रहा है। इसके लिए जनपद के RED, लोक निर्माण विभाग (निर्माण खंड) व एमआई (लघु सिंचाई) के सभी अवर अभियंता को लगाया गया है, जो स्थलीय जांच कर अपनी रिपोर्ट बीएसए को देंगे।
डीसी (निर्माण) सत्येन्द्र राय ने पूर्वांचल24 से बताया कि सभी शिक्षा क्षेत्रों से प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक 330 परिषदीय स्कूल जर्जर है। इन स्कूलों के ध्वस्तिकरण की कार्यवाही से पहले जनपदीय समिति द्वारा जर्जर स्कूलों का कम्पूटेड वैल्यू या बुक वैल्यू तय कराने का निर्णय लिया है।इसके लिए जनपद के RED, लोक निर्माण विभाग (निर्माण खंड) व एमआई (लघु सिंचाई) के सभी अवर अभियंता को लगाया ग़या है। वहीं, सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।डीसी (निर्माण) सत्येन्द्र राय ने बताया कि रिपोर्ट मिलते ही अग्रिम कार्यवाही होगी।
Tags: Ballia News
Related Posts
Post Comments
Latest News
बलिया में Road Accident, दुकानदार की मौत से मचा कोहराम
14 Dec 2024 17:12:36
बांसडीह, बलिया : बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के मैरीटार चट्टी के समीप शुक्रवार की देर शाम अज्ञात वाहन की चपेट में...
Comments