बलिया : एसटीएफ के एक्शन पर सहायक अध्यापिका बर्खास्त, BSA की कार्रवाई से मचा हड़कम्प
On
बलिया। एसटीएफ लखनऊ द्वारा प्राप्त पत्र के आलोक में जांचोपरांत बीएसए शिवनारायण सिंह ने शिक्षिका श्रीमती ममता कुमारी को बर्खास्त कर दिया है। शिक्षा क्षेत्र पंदह के प्रावि छोटकी विषहर पर तैनात शिक्षिका की सेवा समाप्ति से विभागीय गलियारे में हलचल का माहौल है।
बीएसए शिवनारायण सिंह ने बताया कि एसटीएफ लखनऊ द्वारा प्राप्त पत्र के बाद उक्त शिक्षिका को नोटिस जारी कर एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्ट तथ्यात्मक स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया, जिसके क्रम में श्रीमती ममता कुमारी द्वारा यह कहा गया कि एमटीएफ द्वारा गलत सत्यापन किया गया है। पुनः सह विवरण पर सत्यापन कराया जाय। इस कार्यालय द्वारा निर्धारित सुनवाई के समय श्रीमती ममता कुमारी द्वारा अपने समस्त शैक्षिक प्रमाण पत्र की मूल प्रति एवं स्वप्रमाणित छायाप्रतियां प्रस्तुत किया गया था।
उपलब्ध कराये गये कारण बताओ नोटिस के उत्तर में प्राप्त पत्र के अनुसार मिलान किये जाने पर यह पाया गया कि उनके इण्टरमीडिएट के अंकपत्र वर्ष 1994 में रोल कोड 4122 क्रमांक 10205 सूचीकरण मं SR2348/92 अंकित है। इस प्रकार श्रीमती ममता कुमारी द्वारा कारण बताओ नोटिस के क्रम में उपलब्ध कराया गया उत्तर ग्राहय किए जाने योग्य नहीं था।स्पष्ट है कि श्रीमती ममता कुमारी द्वारा कूट रचित अंक व प्रमाण पत्रों के आधार पर विभाग को धोखा देकर विशिष्ट बीटीसी 2007 में चयनित होकर 27 जून 2009 को सेवा प्राप्त की गयी थी।
Tags: Ballia News
Related Posts
Post Comments
Latest News
13 December Ka Rashifal : जानिएं क्या कहते हैं आपके सितारे
13 Dec 2024 07:05:46
मेषसकारात्मक परिणाम देने वाले ऊर्जा आप में व्याप्त है। स्वास्थ्य थोड़ा मध्यम रहेगा। प्रेम-संतान की स्थिति मध्यम है। व्यापार सही...
Comments