बलिया : पिता के साथ चल रहे पुत्र को झपट लिया कुड़िया, बालक का शव बरामद
On
रेवती, बलिया। रेवती थाना क्षेत्र के भैंसहां ग्राम सभा अन्तर्गत भिसियां स्थित राय लोग के डेरा के समीप कुड़िया ताल में डूबने से 11 वर्षीय बालक की मौत हो गयी। इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया है। परिजनों का रोते-रोते बुरा हाल है।
रेवती नगर पंचायत के वार्ड नं. एक निवासी हरेराम तुरहा तथा उनका पुत्र बिट्टू तुरहा भैंसहां ग्राम सभा के भिसियां गांव में राय लोग के डेरा के समीप बाग से नींबू तोड़ रहे थे। नींबू तोड़ने के बाद पिता-पुत्र वापस लौट रहे थे। अपने पिता के पीछे चल रहा बिट्टू कुड़िया ताल में फोम आदि से बनाई गयी नाव पर सवार हो गया। पिता को इसकी जानकारी नहीं हुई। वे घर वापस आ गये।काफी देर बाद तक बिट्टू के वापस नहीं लौटने से परिजन चिंतित हो गये। खोजबीन के बाद भी बिट्टू का पता नहीं मिलने पर इसकी सूचना देर रात परिजनों ने पुलिस को दी गई।सूचना मिलते ही पुलिस पहुंच गयी। इसी बीच एक लड़की ने हल्ला मचाया कि बिट्टू कुड़िया ताल में डूब गया है। इससे परिजनों में कोहराम मच गया। उक्त स्थल पर बिट्टू के खाने का टिफिन आदि पड़ा था। गुरुवार की सुबह गोताखोरों की सहायता से बिट्टू का शव बाहर निकाला गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अन्त्य परीक्षण के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया।
पुष्पेंद्र तिवारी 'सिन्धु'
Tags: Ballia News
Related Posts
Post Comments
Latest News
बेसिक शिक्षा मंत्री के हाथों सम्मानित हुए बलिया के शिक्षक सुशील कुमार, खुशी की लहर
14 Dec 2024 22:05:33
Ballia News : उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से उत्कृष्ट योगदान देने वाले 75 प्रधानाध्यापकों के साथ ही...
Comments