बलिया : स्कूल के मुख्य द्वार का शिलान्यास कर चेयरमैन ने की यह घोषणा, BEO भी रहे मौजूद
On
चितबड़ागांव, बलिया। नगर पंचायत चितबड़ागांव स्थित बलिया-गाजीपुर मुख्य मार्ग से सटे एक विद्यालय के मुख्य द्वार का शिलान्यास चेयरमैन ने किया।
कस्बा स्थित बलिया-गाजीपुर मुख्य मार्ग से सटे करीब 100 मीटर दक्षिण दिशा में स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय के मुख्य द्वार का शिलान्यास बतौर मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष केसरी नंदन त्रिपाठी व विशिष्ट अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार पटेल ने संयुक्त रुप से पं. आनंद प्रकाश तिवारी उर्फ पिंटू द्वारा मंत्रोचार के बीच किया।
श्री त्रिपाठी ने कहा कि पूर्व माध्यमिक विद्यालय, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय तथा कंपोजिट विद्यालय के विकास के लिए नगर पंचायत कार्यालय की तरफ से लाखों रुपए की लागत से मुख्य द्वार, विद्यालय में आने जाने के लिए व्यस्थित रास्ता, छात्र छात्राओं को खेलने के लिए समुचित इंतजाम कराए जाएंगे। कहा कि नगर पंचायत के अंदर प्राथमिक विद्यालय, उच्च प्राथमिक विद्यालय सहित विभिन्न विद्यालयों के सुंदरीकरण को वचनबद्ध हूं। वहीं विशिष्ट अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार पटेल ने कहा कि वर्तमान चेयरमैन श्री त्रिपाठी ने शिक्षा के क्षेत्र में शिक्षा विभाग का हर संभव हर स्तर पर सहयोग प्रदान किए हैं, जिनकी जितनी भी प्रशंसा की जाए कम होगी। मौके पर कमलेश सिंह, अरविंद कुमार सिंह, अम्बरीश कुमार तिवारी, फरहत जहां, कुमारी अनुपम, पिंकी वर्मा, संजय चौहान, कुमारी उर्मिला, साहू लाल गुप्ता, सनी कुमार, माधुरी कुशवाहा, सूर्यप्रभा सिंह, सीमा देवी, रंभा चौरसिया तथा सर्वजीत वर्मा सहित विद्यालय के समस्त अध्यापक-अध्यापिका व कर्मचारी मौजूद रहे। अध्यक्षता सेवानिवृत्त अध्यापक तेज बहादुर सिंह तथा संचालन अम्बरीश तिवारी ने किया।
Tags: Ballia News
Related Posts
Post Comments
Latest News
बलिया, छपरा इत्यादि स्टेशनों से चलने वाली इन ट्रेनों में बढ़े सामान्य द्वितीय श्रेणी के कोच
13 Dec 2024 22:36:09
वाराणसी : सामान्य द्वितीय श्रेणी के कोचों की बढ़ती माँग को पूरा करने के लिये तथा अनारक्षित श्रेणी के यात्रियों...
Comments