बलिया में श्रीमद् भागवत कथा : पतन का मुख्य कारण अहंकार

बलिया में श्रीमद् भागवत कथा : पतन का मुख्य कारण अहंकार


दुबहर, बलिया। क्षेत्र के नगवा गांव में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ के पांचवें दिन प्रसिद्ध कथा वाचक पंडित अवध बिहारी चौबे ने कहा कि सुखदेव जी महाराज ने परीक्षित को बताया कि भगवान के अनंत स्वरूप हैं। सभी स्वरूपों का ध्यान किया जा सकता है, लेकिन भगवान के बाल तथा चतुर्भुज स्वरूप की महत्ता सर्वोपरि है। भगवान की भक्ति करने वाले भक्त अष्टांग योग का पालन करते हुए प्रभु के श्री धाम को प्राप्त होते हैं। 
बताया कि भगवान श्री कृष्ण की रासलीला को देखने के लिए भगवान भोलेनाथ को गोपी का रूप धारण करना पड़ा था।  वास्तव में भगवान की कथा को सुनने का सौभाग्य हर किसी को प्राप्त नहीं होता है। कहा कि कलिकाल में भागवत कथा श्रवण करना साक्षात प्रभु के दर्शन करने के समान है। उन्होंने कहा कि भगवान के बाल स्वरूप की कथा श्रवण मात्र से मनुष्य भव बंधन से मुक्त होकर परमात्मा के परमधाम को प्राप्त होता है। कहा कि अहंकार पतन का कारण बनता है मनुष्य को अहंकार नहीं करना चाहिए।  श्री कृष्ण ने गोवर्धन पहाड़ एक उंगली पर उठाकर देवताओं के राजा इंद्र का घमंड चकनाचूर कर दिया था। संगीतमय कथा के दौरान भजन की धुन पर भक्त मंत्रमुग्ध हो गए। कथा सुनने के लिए सैकड़ों की संख्या में भक्त आ रहे हैं। इस मौके पर प्रमुख रूप से राष्ट्रपति पुरस्कार शिक्षक शिवजी पाठक, पंडित कमल बिहारी चौबे, पंडित धनंजय उपाध्याय, वरिष्ठ पत्रकार रमाशंकर तिवारी, अनमोल, गोदावरी शुक्ला, राधेश्याम पाठक, पंकज पाठक, शिवनाथ यादव, हरेराम पाठक व्यास, जगदीश पाठक, जगेश्वर मितवा, लालू पाठक, बब्बन पाठक,नंदलाल पाठक, हरि शंकर पाठक, अरुण सिंह, नवनीत पांडेय, शिवजी पाठक, बब्बन विद्यार्थी, बृज किशोर पाठक, मध्यान भोजन के जिला समन्वयक  अजीत पाठक, अमृतांशु पाठक, जयराम पाठक, प्रफुल्ल चंद पाठक आदि लोग मौजूद रहे। ज्ञान यज्ञ के आयोजक राकेश पाठक ने भजन गायकों को पुरस्कृत किया।

पिंकू सिंह

Post Comments

Comments

Latest News

छत पर कपड़े सुखाने गई भाभी को देख बिगड़ी देवर की नीयत, फिर... छत पर कपड़े सुखाने गई भाभी को देख बिगड़ी देवर की नीयत, फिर...
लखनऊ : मकान की छत पर कपड़े सुखाने गई भाभी के साथ देवर ने छेड़छाड़ की। पीड़िता के विरोध करने...
बलिया में 17 दिसम्बर को पेंशन दिवस, इनकी प्रतिभागिता जरूरी
बलिया में पति को कंगाल कर प्रेमी संग भागी पत्नी, परदेशी 'पियवा' पहुंचा थाने
24 पेज का सुसाइड नोट और 1.21 घंटे के वीडियो में एआई इंजीनियर ने बयां किया दर्द
11 December Ka Rashifal : 12 राशियों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन, पढ़ें दैनिक राशिफल
11 और 13 दिसम्बर को परिवर्तित मार्ग पर चलेगी यह ट्रेन
11 दिसम्बर को बदले रूट से जायेगी बलिया से चलने वाली यह ट्रेन