बलिया : जून में होनी है बेटी की शादी

बलिया : जून में होनी है बेटी की शादी


मनियर, बलिया। आग से आधा दर्जन परिवारों की गृहस्थी का सभी सामान व नकदी जलकर राख हो गया। आग का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। मामला क्षेत्र की ग्राम पंचायत विशुनपुरा में खड़ींचा धर्मपुरा की है। 
ग्रामीणों का कहना है कि मंगलवार की देर शाम आग की लपटें वीरेंद्र यादव की झोपड़ी से उठी, जो उपेंद्र यादव, वकील यादव, हरि प्रसाद यादव, बच्चा लाल यादव, राजेंद्र यादव व संदेश यादव के मड़हे को अपने आगोश में ले ली। स्थानीय लोगों ने किसी तरह आग पर काबू पाया। बाद में पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम भी पहुंचकर आग बुझाने में मदद की। वीरेंद्र यादव की लड़की की शादी एक जून 2021 को है। नकदी रुपए खेत बेंचकर घर बनाने के लिए रखे गए थे। मौके पर विजय यादव, जेपी यादव, श्रीनिवास मिश्र, बबलू तिवारी, गुड्डू मिश्रा, देव बहादुर सिंह झीनी, अमरनाथ तिवारी इत्यादि रहे। 

वीरेन्द्र सिंह

Post Comments

Comments