बलिया : बसपा ने जारी की जिला पंचायत सदस्य के 12 प्रत्याशियों की सूची

बलिया : बसपा ने जारी की जिला पंचायत सदस्य के 12 प्रत्याशियों की सूची


बलिया। पंचायत चुनाव में नामांकन की तिथि जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, चुनावी पारा चढ़ता जा रहा है। बुधवार को सपा ने जहां जिला पंचायत सदस्य पद के 18 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की, वहीं बसपा ने 12 प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी कर दी। इससे पहले बसपा ने मंगलवार को सात प्रत्याशी घोषित किया था।

बसपा द्वारा जारी दूसरी सूची 

वार्ड नंबर 47 से सीता भारती
वार्ड नंबर 45 से आनंद चौधरी
वार्ड नंबर 39 से मनीष सिंह
वार्ड नंबर 18 से मोनिका सिंह
वार्ड नंबर 14 से चंदा देवी
वार्ड नंबर 3 से विनायक मौर्या
वार्ड नंबर 34 से ममता देवी
वार्ड नंबर 36 से तारकेश्वर राम
वार्ड नंबर 37 से अमित सिंह
वार्ड नंबर 40 से अशोक साहनी
वार्ड नंबर 41 से अरविन्द चौहान 

Post Comments

Comments