बलिया : बांसडीह थाने पर थी सब इंस्पेक्टर महेन्द्र यादव की तैनाती, अचानक...

बलिया : बांसडीह थाने पर थी सब इंस्पेक्टर महेन्द्र यादव की तैनाती, अचानक...


बांसडीह, बलिया। बांसडीह थाने पर तैनात सब इंस्पेक्टर महेंद्र यादव (54) का निधन शनिवार की शाम हो गया। हल्का नं. 1 व 2 के इंचार्ज सब इंस्पेक्टर महेंद्र यादव के असामयिक निधन से न सिर्फ थाने, बल्कि विभागीय गलियारे में भी शोक की लहर दौड़ गयी। 

बताया जा रहा है कि शनिवार को थाने में कार्यो को निपटाने के बाद सब इंस्पेक्टर महेंद्र यादव आवास पर चले गये, फिर लौटे नहीं। सिपाही उनके आवास पर पहुंचे तो महेंद्र यादव अचेत पड़े थे। उन्हें तत्काल सीएचसी बांसडीह पहुंचाया गया, जहां से चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला चिकित्सालय में चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। 

विजय कुमार गुप्ता

Post Comments

Comments