बलिया सांसद ने मुख्यमंत्री को भेजा ऐसा पत्र, ताकि...
बैरिया, बलिया। सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर क्षेत्र में बनने वाले संस्थाओं का नामकरण यहां के सेनानियों के नाम से करने का आग्रह किया है। सांसद ने मुख्यमंत्री को बताया है कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानी राधा मोहन सिंह व पंडित बालदेव उपाध्याय की जन्मभूमि क्षेत्र का सोनबरसा गांव है। इसलिए यहां बनने वाले राजकीय महाविद्यालय का सेनानी राधा मोहन सिंह राजकीय महाविद्यालय व बालिका इंटर कालेज का नाम पंडित बालदेव उपाध्याय बालिका इंटर कालेज करना न्यायोचित है। इसी तरह सांसद ने इब्राहिमाबाद में अवस्थित निर्माणाधीन राजकीय पॉलिटेक्निक कालेज का नाम द्वाबा के प्रथम विधायक इब्राहिमाबाद के रहने वाले दहारी धोबी के नाम से करने का आग्रह किया है। सांसद ने नौरंगा में बनने वाले राजकीय इंटर कॉलेज व शिवपुर घाटपर बनने वाले पक्के पुल का नामकरण ऐसे सेनानियों के नाम पर करने का आग्रह किया है, जिनके नाम पर अभी तक कोई संस्थान का नाम नहीं है। सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने स्पष्ट किया है कि जब कल्याण सिंह मुख्यमंत्री थे तो कुछ मार्गों का नामकरण सेनानियों के नाम पर किया गया था। आने वाली पीढ़ी सेनानियों के विषय में जाने, इसलिए संस्थानों का नाम सेनानियों के नाम पर किया जाना जरूरी है। सांसद ने बताया कि मुख्यमंत्री ने इस बाबत उचित कार्यवाई करने का भरोसा दिया है।
शिवदयाल पांडेय 'मनन'
Comments