बलिया पुलिस को मिली बड़ी सफलता, पकड़े पांच तस्कर
On
बलिया। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में सुखपुरा थाना व एसओजी की संयुक्त पुलिस टीम को सफलता मिली है। पुलिस नेे मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से प्लास्टिक की चार बोरियों में रखा 71 किलो नाजायज गांजा के अलावा छह मोबाइल व दो तमंचा, जिन्दा कारतूस तथा दो वाहन (बोलेरो व बैलेनो) बरामद किया गया है।
सुखपुरा थाना प्रभारी निरीक्षक गगन राज सिंह व एसआई राम सिंह तथा एसओजी प्रभारी राम सजन नागर मय पुलिस टीम ने बसन्तपुर मोड़ के पास से बुधवार को चन्दन यादव पुत्र बुल्ली यादव (निवासी दलजीत टोला थाना बैरिया), राज कुमार महतो पुत्र स्व. शिवजी महतो (निवासी सीताबदियर घोरी टोला थाना बैरिया), आशीष कुमार सिंह पुत्र बरमेश्वर सिंह (निवासी दलजीत टोला थाना बैरिया), आकाश वर्मा पुत्र प्रभुनाथ वर्मा (निवासी निर्जापुर मानिक छपरा थाना बैरिया) व सुनील सिंह पुत्र अशोक सिंह (निवासी भवन टोला थाना बैरिया) को गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से बरामदगी के आधार पर धारा 8/20 एनडीपीसी एक्ट, धारा 3/25 आयुध अधिनियम व धारा 3/25 आयुध अधिनिमय का अभियोग पंजीकृत कर पुलिस ने चालान न्यायालय कर दिया।गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक गगन राज सिंह, प्रभारी राम सजन नागर एसओजी टीम, एसआई राम सिंह, एसओजी टीम एचसी अनूप सिंह, वेद प्रकाश दूबे, शशि प्रताप सिंह, का. विजय कुमार राय, रोहित कुमार यादव व अनिल कुमार पटेल तथा सुखपुरा के एचसी फौजदार यादव, का. शैलेन्द्र यादव, विरेन्द्र यादव, व बलिराम तिवारी शामिल रहे।
Tags: Ballia News
Related Posts
Post Comments
Latest News
छत पर कपड़े सुखाने गई भाभी को देख बिगड़ी देवर की नीयत, फिर...
11 Dec 2024 15:59:23
लखनऊ : मकान की छत पर कपड़े सुखाने गई भाभी के साथ देवर ने छेड़छाड़ की। पीड़िता के विरोध करने...
Comments