बलिया : पंचायत चुनाव से जुड़ी गतिविधियों पर पुलिस की पैनी नजर
On
बैरिया, बलिया। आसन्न त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का समय जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, गांव में गोलबंदी व गुटबाजी बढ़ती जा रही है। अपने अपने संभावित प्रत्याशियों के समर्थक चट्टी चौराहों पर आपस में वाद विवाद व नोक झोक करते नजर आ रहे हैं। अभी तक तो चुनाव को लेकर कोई बड़ी घटना नहीं हुई है। लेकिन सबसे ज्यादा तनाव ग्राम प्रधान पद के लिए है।
बता दें कि 26 अप्रैल को ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य, जिला पंचायत सदस्य व ग्राम
पंचायत सदस्य का मतदान होना है। इसके लिए प्रशासनिक स्तर पर तैयारी जोरों पर है। वही गांव में मतदाताओं को लुभाने के लिए विभिन्न पदों के प्रत्याशी पहुंच रहे हैं। ऐसे में अपने-अपने प्रत्याशियों को दमदार बताने में ही समर्थक भी आपस में उलझ रहे हैं। ग्राम पंचायतों में सबसे ज्यादा तनाव प्रधान के चुनाव को लेकर है। ग्राम प्रधान पद पर निर्वाचित होने के लिए प्रत्याशी विभिन्न तरह के हथकंडे अपना रहे हैं। मतदाताओं को लुभाने के लिए प्रलोभन के अलावा दमखम और बाहुबल भी दिखाया जा रहा है। हालांकि इसको लेकर पुलिस भी अलर्ट मोड में है। गांव में शांति ढंग से मतदान संपन्न कराने के सवाल पर क्षेत्राधिकारी बैरिया आरके तिवारी ने बताया कि सर्किल के सभी ग्राम पंचायतों में पुलिस की पैनी निगाह है।कहीं भी कोई वारदात नहीं होगी। चुनाव मेें परिन्दा भी पर नही मार सकता। इसके लिए सारी तैयारी कर ली गई है। विभिन्न थानों से अराजक तत्वों को पाबंद किया गया है। अराजक तत्वो से निपटने के लिए पुलिस ने व्यापक इन्तजाम कर रखा है।
शिवदयाल पांडेय 'मनन'
Tags: Ballia News
Related Posts
Post Comments
Latest News
बलिया : गले में तख्ती लटकाये थाने पहुंचा मनचला रोमियो, देखें Video
14 Dec 2024 16:10:03
बलिया : पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर द्वारा एन्टी रोमियो आपरेशन के तहत मनचलों तथा स्कूल आने जाने वाली बच्चियों पर...
Comments