क्षत्रिय भारत महासभा किसी मजहब के खिलाफ नहीं : अनिल कुमार सिंह Ballia News
On
बलिया। समाज में क्षत्रियों की आए दिन उपेक्षा होती जा रही है। विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के नेता हमें अपमानित करके वोट बैंक बढ़ाने का कार्य कर रहे हैं। समाज में सामाजिक समरसता बिगड़ती जा रही है। समाज में क्षत्रिय समाज को उचित हक मिले, इसके लिए क्षत्रिय भारत महासभा का गठन किया गया। उक्त बातें क्षत्रिय भारत महासभा की बैठक में राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष रिटायर्ड इंस्पेक्टर अनिल कुमार सिंह ने क्षत्रिय पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कही।
उन्होंने कहा कि क्षत्रिय भारत महासभा किसी जाति मजहब के खिलाफ नहीं है, लेकिन जो हमारे साथ अन्याय करेगा उसे हम बर्दाश्त नहीं करेंगे। बैठक में एक स्वर से सवर्ण आयोग के गठन की मांग की गई।बैठक का आयोजन अनिल कुमार सिंह को राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष मनोनीत करने पर उनके स्वागत में किया गया था। बैठक को सभी ब्लॉक अध्यक्षों समेत मृत्युंजय सिंह, आनंद प्रकाश सिंह, महाशक्ति कुमार सिंह उर्फ कंचन जी, विक्रमादित्य सिंह उर्फ मैनेजर सिंह, नागेश सिंह, योगेन्द्र सिंह, विकास सिंह, दीपक सिंह, वीरेंद्र सिंह सेवक, मनीष सिंह, रणवीर सिंह, दिलीप कुमार सिंह इत्यादि लोगों ने संबोधित किया। अध्यक्षता चितबड़ागांव के पूर्व चेयरमैन ब्रिज कुमार सिंह एवं संचालन रजनीकांत सिंह ने किया।
वीरेन्द्र सिंह
Tags: Ballia News
Related Posts
Post Comments
Latest News
बलिया, छपरा इत्यादि स्टेशनों से चलने वाली इन ट्रेनों में बढ़े सामान्य द्वितीय श्रेणी के कोच
13 Dec 2024 22:36:09
वाराणसी : सामान्य द्वितीय श्रेणी के कोचों की बढ़ती माँग को पूरा करने के लिये तथा अनारक्षित श्रेणी के यात्रियों...
Comments