बलिया : चोरी की बाइकों के साथ दो गिरफ्तार, तमंचा-कारतूस बरामद
On
बलिया। रसड़ा पुलिस व एसओजी टीम ने अन्तरजनपदीय मोटर साइकिल चोरों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से चोरी की 02 मोटर साइकिल, 01 तमंचा व जिन्दा कारतूस तथा 01 चाकू बरामद हुआ है।
पुलिस के मुताबिक, सुनील कुमार पुत्र दुलेश्वर नाथ (निवासी सागापाली मुरार सिंह, थाना बरेसर, गाजीपुर) ने स्वयं की मोटर साइकिल ग्लैमर नं. यूपी 60 वाई 8563 चोरी की सूचना 19 जून को दी थी। पुलिस मुकदमा दर्ज कर छानबीन में जुटी थी। इसी बीच, मुखबीर की सूचना पर सघन चेकिंग अभियान चलाकर प्रभारी निरीक्षक नागेश उपाध्याय के नेतृत्व में गठित टीम तथा एसओजी टीम नेे प्रवीण कुमार राम पुत्र अच्छेलाल (निवासी : कुरेम, रसड़ा) व विक्की कुमार राम पुत्र मुन्ना प्रसाद (निवासी : नरनी, रसड़ा) को मन्दा रेलवे क्रासिंग के पास से गिरफ्तार कर लिया। इनके कब्जे से चोरी की मोटर साइकिल ग्लैमर नम्बर यूपी 60 एस 5210 लाल/काले रंग व अपाची आरटीआर यूपी 54 1003 सफेद रंग की बरामद हुई। दोनो मोटर साइकिलों के चेचिस व इजन नंम्बबर चेक किया गया तो ग्लैमर का असली नम्बर यूपी 60 वाई 8563 व अपची का यूपी 54 डब्ल्यू 6402 पाया गया। बरामद ग्लैमर सुनील कुमार पुत्र दुलेश्वर नाथ की है। पुलिस के मुताबिक, अभियुक्त शातिर वाहन चोर है, जो बलिया, मऊ, आजमगढ़ व अन्य जनपदों में मोटर साइकिल चोरी करने की बात स्वीकार किये।बताया कि चोरी की मोटरसाइकिल के नम्बर प्लेट बदल कर चलाते व बेचते है। पुलिस ने धारा 411, 413, 420, 467, 468 भादवि, धारा 3/25 आर्म्स एक्ट व धारा 4/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर दोनों को चालान न्यायालय कर दिया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक नागेश उपाध्याय, एसओजी टीम प्रभारी राम सजन नागर के अलावा एसआई चन्द्रशेखर सिंह, एसआई प्रमोद कुमार सिंह, एसआई पंकज कुमार सिंह, एसओजी टीम हेड कांस्टेबल अतुल कुमार सिंह, अनूप सिंह, कांस्टेबल अनिल पटेल, परमेश्वर यादव व विजय कुमार शामिल रहे।
Tags: Ballia News
Related Posts
Post Comments
Latest News
13 December Ka Rashifal : जानिएं क्या कहते हैं आपके सितारे
13 Dec 2024 07:05:46
मेषसकारात्मक परिणाम देने वाले ऊर्जा आप में व्याप्त है। स्वास्थ्य थोड़ा मध्यम रहेगा। प्रेम-संतान की स्थिति मध्यम है। व्यापार सही...
Comments