बलिया : सपा नेता की अनोखी पहल, अस्पताल को भेंट किया चार सिलिंडर व एक आक्‍सीजन कंसंट्रेटर

बलिया : सपा नेता की अनोखी पहल, अस्पताल को भेंट किया चार सिलिंडर व एक आक्‍सीजन कंसंट्रेटर


बैरिया, बलिया। वर्तमान समय में पूरे मानव समाज के जीवन पर खतरा है। कोरोना की दूसरी लहर में हर गांव में भारी संख्‍या में लोग कोरोना संक्रमित हो रहे हैं। आक्‍सीजन के अभाव में मरीज दम तोड़ रहे हैं। आक्‍सीजन खोजने पर भी नहीं मिल रहा है। ऐसी परिस्थिति में समाज सेवी बैरिया विधान सभा के सपा नेता सूर्यभान सिंह ने सराहनीय पहल की है। उन्‍होंने सीएचसी सोनबरसा को चार सिलिंडर व एक आक्‍सीजन कंसंट्रेटर बुधवार को समर्पित किया। इन संसाधनों को सपा पूर्व दर्जा प्राप्त मंत्री ताड़केश्वर मिश्र के हाथों उन्‍होंने सीएचसी सोनबरसा को पूजा करा कर प्रदान किया। 


स्‍वयं सूर्यभान सिंह कोरोना पाजिटिव हैं। लखनऊ में उपचार चल रहा हैं। दूरभाष पर बातचीत में उन्‍होंने कहा कि आपदा की इस घड़ी में भारी संख्‍या में शवों को जलते देख मन मर्माहत हो जा रहा है। ऐसे में सभी राजनीतिक और गैर राजनीतिक लोगों को अस्‍पतालों में संसाधन बढ़ाने पर बल देना चाहिए। संसाधन के दम पर ही हम कोरोना को हरा सकते हैं। कोरोना संक्रमितों की जान बचा सकते हैं। ये चार आक्‍सीजन कसंट्रेटर और आक्‍सीजन तैयार करने वाली मशीन बैरिया विधान सभा के लोगों के लिए वरदान सिद्ध होगी। आक्‍सीजन के अभाव में किसी की जान नहीं जाएगी। उन्‍होंने सत्‍ताधारी और विपक्ष के सभी नेताओं से यह अपील किया कि वे एक मंच पर आकर अस्‍पतालों में संसाधन बढ़ाने पर जोर दें। चिकित्‍सक संधासन के बल पर ही काम कर पांएगे। यहीं मानवता है, राजनीति तो होते रहेगी। अभी अपनी जनता की जान की रक्षा करना सबसे अहम है। कहा कि सभी लोग मिलकर कुछ बेहतर प्‍लान करें। मेरी जिम्‍मेदारी भी तय करें। मैं हर हाल में उनके विश्‍वास पर खरा उतरूंगा। इस मौके चन्द्रभान सिंह, अरूण सिंह, चन्दन सिंह, जिला सचिव शैलेश सिंह, उमेश यादव, जिपस अजय यादव, अजय सिंह, वीरेन्द्र यादव, दिनेश सिंह, रविन्द्र यादव, सुशील यादव, डा विजय यादव व फार्मासिष्ट एनएन शुक्ल आदि मौजूद रहे।

जयप्रकाशनगर अस्पताल को भी मिला आक्‍सीजन सिलिंडर 

सपा नेता सूर्यभान सिंह ने सीएचसी सोनबरसा के अलावा जयप्रकाशनगर के अस्‍पताल को भी एक आक्‍सीजन सिलिंडर समर्पित किया है, ताकि आपदा की घड़ी में गंभीर मरीजों की जान बचाई जा सके।

शिवदयाल पांडेय 'मनन'

Post Comments

Comments

Latest News

बेसिक शिक्षा मंत्री के हाथों सम्मानित हुए बलिया के शिक्षक सुशील कुमार, खुशी की लहर बेसिक शिक्षा मंत्री के हाथों सम्मानित हुए बलिया के शिक्षक सुशील कुमार, खुशी की लहर
Ballia News : उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से उत्कृष्ट योगदान देने वाले 75 प्रधानाध्यापकों के साथ ही...
प्यार का दुःखद अंत : फंदे से लटका मिला प्रेमी जोड़े का शव, जांच में जुटी पुलिस
नहीं आई बारात, आंसुओं में बह गए शादी के अरमान
बलिया में पलटी आर्केस्ट्रा पार्टी की पिकअप, दो नर्तकी घायल
बलिया में Road Accident, दुकानदार की मौत से मचा कोहराम
डी गुकेश की जीत पर बलिया शतरंज खेल संगठन ने जताई खुशी, बोले- यह सफलता 1983 के क्रिकेट वर्ल्ड कप जैसी
बलिया : गले में तख्ती लटकाये थाने पहुंचा मनचला रोमियो, देखें Video