बलिया : पंकज सिंह बोले - शिक्षामित्र अब योगी सरकार को भेजेंगे आग्रह पत्र, ताकि...
On
बलिया। बढ़ती महंगाई बीच अपने भविष्य व अस्तित्व को सुरक्षित करने के लिए शिक्षामित्र मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ से एक बार फिर 'निवेदन' करेंगे। इसके लिए शिक्षामित्रों का समूह भाजपा विधायक व मंत्री से मिलकर 'आग्रह पत्र' सौंपेंगे। इसकी तैयारी उतर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ बलिया के जिला प्रभारी पंकज सिंह के नेतृत्व में शिक्षामित्रों ने शुरू कर दी है।
पंकज सिंह ने बताया कि शिक्षामित्रों को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से पूरी उम्मीद है कि वे शिक्षामित्रों के भविष्य को अवश्य सुरक्षित करेंगे। इसी उम्मीद में हम सभी शिक्षामित्र मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर अपना भविष्य व अस्तित्व सुरक्षित करने के लिए आग्रह करेंगे। शिक्षामित्र के लिए संकल्प पत्र में किए गए बादे को याद दिलाने के साथ ही अनुरोध किया जायेगा। कहा कि महंगाई चरम पर है। शिक्षामित्र आर्थिक संकट के बीच भविष्य को लेकर चिंतित है। ऐसे में प्रदेश के शिक्षामित्र मुख्यमंत्री से आग्रह करेंगे कि सरकार अध्यादेश लाकर समान कार्य समान वेतन लागू करने, 62 साल की उम्र तक की स्थाई सेवा नियमावली बनाने, शिक्षक छात्र अनुपात के आधार पर शिक्षामित्रों की भी गणना करने, 14 आकस्मिक अवकाश एवं चिकित्सीय अवकाश देने की व्यवस्था करें। पंकज ने बताया कि 17 अगस्त से शुरू हो रहे विशेष सत्र से पहले शिक्षामित्र सभी मंत्री व विधायक को आग्रह पत्र सौंपेंगे।
Tags: Ballia News
Related Posts
Post Comments
Latest News
24 पेज का सुसाइड नोट और 1.21 घंटे के वीडियो में एआई इंजीनियर ने बयां किया दर्द
11 Dec 2024 10:13:36
जौनपुर : बेंगलुरु की एक बड़ी कंपनी में काम करने वाले AI इंजीनियर अतुल सुभाष ने अपने घर पर आत्महत्या...
Comments