बलिया : मीडिया स्कूल खोलने की भ्रामक ख़बरें न फैलायें, क्योंकि...
On
1 सितंबर से कक्षा 1 से 5 तक और 23 अगस्त से 6 से 8 वीं क्लास के बच्चे स्कूल आएंगे। इसको तथाकथित तौर पर स्कूल खोलने की बात मीडिया कह रही, जिसका विरोध कुछ शिक्षकों ने किया है। सोशल मीडिया के माध्यम से शिक्षक यह संदेश दे रहे है कि स्कूल एक जुलाई से ही खुले है। शिक्षक स्कूल जा रहे है। विद्यालीय कार्य निपटा रहे है। उक्त तिथि से बच्चों का भी स्कूल आना शुरु हो जायेगा।
वायरल पोस्ट
स्कूल तो 1 जुलाई से ही खुले है। 1 सितंबर से कक्षा 1 से 5 तक के बच्चे और 23 अगस्त से 6 से 8 वीं क्लास के बच्चे स्कूल आएंगे। जबकि मीडिया इस तिथि को स्कूल खुलने की बात कह रही है। सभी लोग अधिक से अधिक सोशल मीडिया wtsp, fb, stetus पर विरोध करें। इससे हमारे विभाग और शिक्षकों की गरिमा को ठेस पहुंचाई जा रही है। माननीय मुख्यमंत्री जी ने भी पठन पाठन के लिए बोला है, ना कि स्कूल खोलने को। जबकि हमारे सभी साथी पूरे पूरे दिन काम करते हैं, जबसे स्कूल खुले हैं। और मीडिया को अब खुलते दिख रहे हैं। हम लोग काम से काम रखते है। इसलिए और भी ज्यादा उंगलियां उठती हैं। गलत का विरोध खुलकर करो।
Tags: Ballia News
Related Posts
Post Comments
Latest News
13 December Ka Rashifal : जानिएं क्या कहते हैं आपके सितारे
13 Dec 2024 07:05:46
मेषसकारात्मक परिणाम देने वाले ऊर्जा आप में व्याप्त है। स्वास्थ्य थोड़ा मध्यम रहेगा। प्रेम-संतान की स्थिति मध्यम है। व्यापार सही...
Comments