बलिया के रिटायर्ड दरोगा से धोखाधड़ी

बलिया के रिटायर्ड दरोगा से धोखाधड़ी


बैरिया, बलिया। रिटायर्ड दरोगा के खाते से साइबर ठगों ने एक लाख रुपये गायब कर दिया। एकाउंट से पैसा निकलने का मैसेज आने पर परिजनों ने माथा पीट लिया। बैंक में जाने पर शाखा प्रबंधक ने बताया कि आपके खाते से ऑनलाइन बैंकिंग के जरिए एक लाख रुपये निकाले गए हैं।

दोकटी थाना क्षेत्र के धतूरी टोला गांव निवासी अर्जुन सिंह उत्तर प्रदेश पुलिस के उप निरीक्षक पद से रिटायर्ड होने के बाद बैरिया थाना क्षेत्र के मठ योगेंद्र गिरी में परिवार के साथ रहते हैं। उनके मोबाइल  फोन पर 8763357611 नंबर से फोन आया कि मैं ट्रेजरी से बोल रहा हूं। आपका लाइफ सर्टिफिकेट नहीं जमा है। पेंशन बंद हो जाएगी। मैसेज कर रहा हूं। जरूरी जानकारी तुरंत दीजिए और ठग ने मैसेज किया। फिर अर्जुन सिंह से ओटीपी नंबर मांगकर उनके खाते से एक लाख रुपया उड़ा लिया। मामला भारतीय स्टेट बैंक के करमानपुर (बैरिया) का है, जहां अर्जुन सिंह का बचत खाता और पेंशन का खाता है। बुधवार को बैंक खुलने पर अर्जुन सिंह बैंक में पहुंचे तो शाखा प्रबंधक अविनाश कुमार ने खाता देखकर बताया कि इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से ओटीपी मांग कर आपके खाते से एक लाख रुपये रामराज और बदामी देवी के ज्वाइन्ट खाते में भारतीय स्टेट बैंक के शाखा बांसगांव गोरखपुर के अकाउंट नंबर 345022 65 976 में गया है। रामराज राय ग्राम सिगरा पोस्ट जिगना बांसगांव गोरखपुर का ही रहने वाला है। इस संदर्भ में अर्जुन सिंह द्वारा बैरिया थाना में तहरीर दी गई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। इस बाबत शाखा प्रबंधक अविनाश कुमार ने बताया कि साईंबर ठग सक्रिय है। बार-बार बैंक विज्ञापन देकर उपभोक्ताओं को सचेत करता है कि किसी को भी अपनी निजी जानकारी खाता संबंधित न दी जाए। बावजूद इसके सीधे-साधे लोग साइबर ठगों के शिकार हो रहे हैं। इसमें सावधानी बरतने की जरूरत है।

शिवदयाल पांडेय 'मनन'

Post Comments

Comments

Latest News

बलिया में खेत जुताई के दौरान दो पक्ष आया आमने-सामने, जमकर हुआ बवाल बलिया में खेत जुताई के दौरान दो पक्ष आया आमने-सामने, जमकर हुआ बवाल
Ballia News : पकड़ी थाना क्षेत्र के बीरा भाँटी गाँव में काफी दिनों से चल रहे जमीनी विवाद में बुधवार...
बलिया पुलिस को मिली सफलता, संगीन धाराओं में वांछित युवक गिरफ्तार
बलिया Cyber पुलिस को मिली सबसे बड़ी उपलब्धि, वापस दिलवाए साइबर ठगी के 18.76 लाख रुपए
छत पर कपड़े सुखाने गई भाभी को देख बिगड़ी देवर की नीयत, फिर...
बलिया में 17 दिसम्बर को पेंशन दिवस, इनकी प्रतिभागिता जरूरी
बलिया में पति को कंगाल कर प्रेमी संग भागी पत्नी, परदेशी 'पियवा' पहुंचा थाने
24 पेज का सुसाइड नोट और 1.21 घंटे के वीडियो में एआई इंजीनियर ने बयां किया दर्द