वाराणसी में डिस्ट्रिक्ट खो-खो चैम्पियनशिप का भव्य आगाज, चहकें खिलाड़ी

वाराणसी में डिस्ट्रिक्ट खो-खो चैम्पियनशिप का भव्य आगाज, चहकें खिलाड़ी

Varanasi News : डिस्ट्रिक्ट खो-खो एसोसिएशन वाराणसी के तत्वावधान में सोमवार को सरदार पटेल इंटर कालेज, बदैनी के खेल मैदान पर जिला खो-खो चैम्पियनशिप 2023-24 का भव्य उद्घाटन हुआ। इस जनपदीय प्रतियोगिता में कुल 43 टीमें प्रतिभाग कर रहीं हैं। उद्घाटन समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि अवकाशप्राप्त क्रीड़ाधिकारी श्रीमती दिव्या वर्मा ने ग्राउंड पूजन नारियल के साथ किया।

Screenshot_2023-05-15-23-10-30-06_6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e7

श्रीमती दिव्या वर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि खो-खो खेल का इतिहास पौराणिक कथाओं में भी मिलता है,यह खेल भारतीय मिट्टी का खेल है। श्रीमती वर्मा ने आगे कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का विकास होता है।श्रीमती दिव्या वर्मा ने अपने खिलाड़ी होने की दिनों को याद करते हुए बताया कि, किसी भी खेल की डिस्ट्रिक्ट चैम्पियनशिप में इतनी टीमों की संख्या मैंने नहीं देखा है। 
यह वाराणसी जनपद में खो-खो खेल के जमीनी विकास को प्रमाणित करता हैं कि इस टूर्नामेन्ट में 43 टीमें एक साथ खड़ी हैं।

मैच को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु ऑफिशियल के रूप में अनिरुद्ध सिंह, महेश पासवान, सतीश सोनकर, दिलीप ,राजू, ज्योत्सना वर्मा, सीमा, दीपिका प्रकाश, रोहन,अखिलेश, चंदन,राकेश पॉल और पवन यादव आदि रहे। डिस्ट्रिक्ट खो-खो एसोसिएशन वाराणसी की सचिव डॉ सुधा रानी तिवारी ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित एवम सभी आगंतुकों का आभार प्रगट किया। प्रतियोगिता का समापन कल सायं 4:00 बजे से होगा।

Tags: