प्रेमी को घर में बुलाती रही पत्नी, दिल्ली में बैठा पति चुपचाप देखता रहा बेडरूम की लाइव फुटेज ; फिर...
Amroha News : पति नौकरी करने दूसरे शहर में चला गया था। इधर, पत्नी अपने प्रेमी को घर बुलाना शुरू कर दी। शक होने पर पति ने बेडरूम में वाईफाई से कनेक्ट होने वाला CCTV कैमरा लगा दिया। वहीं, पति की जासूसी से अंजान पत्नी बेधड़क अपने प्रेमी को घर में बुलाती रही। उधर, दिल्ली में बैठा पति चुपचाप अपने बेडरूम की लाइव फुटेज (Live futage) मोबाइल पर देखता रहा। यही नहीं, मोबाइल पर लाइव फुटेज देखकर पत्नी और उसके प्रेमी को आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया। इसके बाद पति-पत्नी के बीच 'वो' को लेकर हुआ विवाद पुलिस तक पहुंच गया। हालांकि परिवार के लोग दंपती के बीच चल रहे विवाद को निपटाने की कोशिश शुरू कर दी।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मामला अमरोहा नगर के एक मोहल्ले का है। यहां रहने वाला एक युवक दिल्ली में रहकर नौकरी करता है। घर में उसकी पत्नी और बच्चे अकेले रहते हैं। युवक की पत्नी को शहर के ही रहने वाले युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। पति की गैरमौजूदगी का फायदा उठाकर वह अपने प्रेमी को घर बुला लेती थी। युवक ने पत्नी को उसके प्रेमी के साथ रंगेहाथ पकड़ने की कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिली। शक को यकीन में बदलने के लिए युवक ने घर में वाईफाई का कनेक्शन लगवाया और बाद में बेडरूम में छिपाकर सीसीटीवी कैमरा लगा दिया। पति की जासूसी से अंजान पत्नी बेधड़क होकर प्रेमी को घर में बुलाती रही। दिल्ली में बैठा युवक चुपचाप अपने बेडरूम की लाइव फुटेज मोबाइल पर देखता रहा। पत्नी की प्रेमी के साथ वाली आपत्तिजनक फुटेज को अपने मोबाइल में सेव कर लिया।
तीन दिन पहले युवक घर पहुंचा और पत्नी से उसकी गलत हरकतों को लेकर सवाल किया तो वह आग बबूला हो गई। पत्नी खुद पर झूठा इल्जाम लगाने की बात कहकर प्रेम-प्रसंग से इनकार करती रही। लेकिन जब पति ने बैडरूम में लगे सीसीटीवी कैमरे की हकीकत बताई तो घबरा गई। इस बात को लेकर पति-पत्नी के बीच विवाद हो गया। विवाद की बात दोनों के परिजनों तक पहुंच गई। तभी विवाहिता पति की शिकायत लेकर पुलिस तक पहुंच गई। लेकिन बाद में दोनों पक्षों के बीच आपसी रजामंदी से मसला हल कराने की कोशिश की जा रही है।
Comments