रसड़ा, बलिया। रसड़ा-कासिमाबाद मार्ग पर स्थित रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के सरदासपुर पुलिया के समीप बुधवार की अपरान्ह कार की चपेट में आकर नीबू कबीरपुर गांव निवासी बाइक सवार सोनू राजभर (28) पुत्र राजदेव राजभर की मौत हो गयी। युवक की मौत से परिजनों सहित पूरे गांव में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
सोनू राजभर बाइक से रसड़ा की तरफ से अपने गांव नीबूकबीरपुर जा रहे थे कि सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मारकर भाग निकली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को रसड़ा अस्पताल पहुंचाया, जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर अस्पताल पहुंचे मृतक के परिजनों का रोते बिलखते बुरा हाल हो गया था।
0 Comments