एके भारद्वाज
हल्दी, बलिया। हल्दी-सोनवानी मार्ग पर टेम्पो पलटने से एक महिला की मौत हो गई। वहीं, इस घटना में टेम्पो चालक समेत दो लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दिया।
हल्दी, बलिया। हल्दी-सोनवानी मार्ग पर टेम्पो पलटने से एक महिला की मौत हो गई। वहीं, इस घटना में टेम्पो चालक समेत दो लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दिया।
हल्दी गांव निवासिनी शांति देवी (45) पत्नी अनिल ठाकुर सोनवानी से टेम्पो में बैठकर हल्दी जा रही थी।टेम्पो अभी हल्दी चट्टी से करीब तीन सौ मीटर पहले ही मोड़ पर पहुंची थी, तभी अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसकी वजह से शांति देवी सहित सोनवानी गांव निवासी ड्राइवर मनोज माली (35) पुत्र उमाशंकर माली व बांसडीहरोड थाना क्षेत्र के बिगहीं गांव निवासी अमित गुप्ता (18) पुत्र गोधन गुप्ता घायल हो गए। पुलिस ने तीनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनवानी पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने शांति देवी को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। वहीं टेम्पो को अपने कब्जे में ले लिया है।
0 Comments