शिवदयाल पांडेय मनन
बैरिया, बलिया। भगवानपुर स्थित पशु चिकित्सालय लालगंज (भगवानपुर) का निरीक्षण करने पहुंचे एसडीएम को ताला लटकता मिला। ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी बैरिया आत्रेय मिश्रा से कहा कि साहब सिर्फ आज ही नहीं हर रोज इस चिकित्सालय पर ताला लटका रहता है।
बैरिया, बलिया। भगवानपुर स्थित पशु चिकित्सालय लालगंज (भगवानपुर) का निरीक्षण करने पहुंचे एसडीएम को ताला लटकता मिला। ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी बैरिया आत्रेय मिश्रा से कहा कि साहब सिर्फ आज ही नहीं हर रोज इस चिकित्सालय पर ताला लटका रहता है।
वहीं, उपस्थित पशु चिकित्सक लालजी यादव ने कहा कि क्षेत्र में आधा दर्जन से अधिक पशु चिकित्सा केन्द्र है। लेकिन इस क्षेत्र में सिर्फ मैं ही इकलौता चिकित्सक हूँ। इस चिकित्सा केंद्र पर आज तक कोई चिकित्सक की तैनाती नहीं हुई है। एक कर्मचारी इस चिकित्सालय पर था, जिसे मैं अपने चिकित्सालय से सम्बद्ध कर दिया हूं। ग्रामीणों का कहना है कि पशुओं के गम्भीर बीमारी होने पर भी चिकित्सक नदारद रहते है।उपजिलाधिकारी बैरिया ने कहा कि मामले की रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेजूंगा।
0 Comments