शिवदयाल पांडेय मनन
बैरिया, बलिया। बैरिया थाना क्षेत्र के यशोदा देवी बालिका इंटर कालेज दुबेछपरा में बुधवार को यूपी बोर्ड के हाईस्कूल अंग्रेजी के परीक्षा में अपने भाई के स्थान पर परीक्षा दे रहे एक फर्जी परीक्षार्थी को उपजिलाधिकारी बैरिया आत्रेय मिश्र व क्षेत्राधिकारी उस्मान द्वारा पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया।
बैरिया, बलिया। बैरिया थाना क्षेत्र के यशोदा देवी बालिका इंटर कालेज दुबेछपरा में बुधवार को यूपी बोर्ड के हाईस्कूल अंग्रेजी के परीक्षा में अपने भाई के स्थान पर परीक्षा दे रहे एक फर्जी परीक्षार्थी को उपजिलाधिकारी बैरिया आत्रेय मिश्र व क्षेत्राधिकारी उस्मान द्वारा पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया।
उक्त जानकारी देते हुए उपजिलाधिकारी बैरिया आत्रेय मिश्र ने बताया कि अंग्रेजी के परीक्षा के समय मैं स्वयं व क्षेत्राधिकारी बैरिया प्रवेश पत्र से परीक्षार्थियों के मिलान कर रहे थे। तभी एक परीक्षार्थी की जगह पर दूसरा किशोर परीक्षा देते पकड़ लिया गया। केंद्र व्यवस्थापक राकेश कुमार पाठक ने उक्त फर्जी परीक्षार्थी मुन्ना भाई के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने के बाद उसे न्यायालय के सुपुर्द कर दिया गया। एसएचओ धर्मवीर सिंह ने बताया कि पूछताछ में मुन्ना भाई ने स्वीकार किया है कि मैं अपने भाई के स्थान पर विज्ञान का परीक्षा दे चुका हूं।
0 Comments