बलिया। यूपी बोर्ड परीक्षा में मुन्ना भाईयों के पकड़े जाने का सिलासिला जारी है। शुक्रवार को भी दूसरे की जगह परीक्षा दे रहे तीन को पुलिस ने दबोच लिया, जिसमें एक लड़की भी शामिल है। पुलिस ने तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही शुरू कर दी है।
मनियर थाना प्रभारी निरीक्षक मनियर प्रवीण सिंह ने बताया कि शमीमुन निशा गर्ल्स इंटर कालेज चकफुल चकिया में दीपू कुमार भारती की जगह अजीत कुमार (निवासी : नवका गांव, थाना रेवती) तथा भोर राम अपने भाई जयप्रकाश राम (निवासी : नवका गांव रेवती) की परीक्षा देते पकड़े गये। प्रभारी निरीक्षक प्रवीण सिंह ने बताया कि दूसरे की जगह पर परीक्षा देते वक्त दोनों युवकों के खिलाफ धारा 419, 420 एवं परीक्षा अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।
उधर, सहतवार थाने के उप निरीक्षक दिवाकर राय मय हमराह ने केन्द्र व्यवस्थापक संदीप कुमार सिंह की सूचना पर ना.बा.उ.मा.वि. कुसौरी कला में हाईस्कूल सामाजिक विज्ञान विषय की प्रथम पाली में दूसरे के स्थान पर परीक्षा दे रही एक युवती को गिरफ्तार कर लिया। सहतवार पुलिस ने धारा 419, 420, 120B व 6/10 सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम-1998 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही शुरु कर दी है।
0 Comments