बलिया। शिक्षा क्षेत्र नगरा के कम्पोजिट विद्यालय अब्दुलपुर मदारी पर तैनात ताड़ीबड़ा गांव निवासी मुकेश सिंह उर्फ प्रदीप सिंह की धर्मपत्नी जयलक्ष्मी सिंह (40) का निधन सोमवार की शाम वाराणसी में उपचार के दौरान हो हो गया। इस अप्रत्याशित घटना की सूचना मिलते ही चहुंओर शोक की लहर दौड़ गयी। किसी को विश्वास ही नहीं हो रहा था कि ऐसा हुआ होगा, लेकिन सच पता चलते ही उनके दरवाजे पर शुभचिंतकों का हुजूम उमड़ पड़ा।
बताया जा रहा है कि मुकेश सिंह उर्फ प्रदीप सिंह की धर्मपत्नी जयलक्ष्मी सिंह पूरी तरह स्वस्थ्य थी। सोमवार की सुबह अचानक तबीयत खराब होने पर उन्हें मऊ ले जाया गया, जहां उपचार शुरू हुआ। पर राहत नहीं मिलने पर उन्हें वाराणसी पहुंचाया गया, लेकिन उपचार के दौरान उनकी सांसे थम गयी। इस घटना ने पूरे परिवार को झकझोर कर रख दिया है। कक्षा 9 में पढ़ने वाले उनके पुत्र और पुत्री बिलख रहे है। उन्हें समझ नहीं आ रहा कि मां उनका साथ इतनी जल्दी कैसे छोड़ दी। वहीं, पूरे परिवार में करुण-क्रंदन व चीत्कार मचा है। प्राशिसं के जिलाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह, उपेन्द्र सिंह, डॉ. अनिल र्सिह समेत सैकड़ो शिक्षक व शुभचिंतक दरवाजे पर पहुंचे है।
0 Comments