बलिया। नव जागृति ट्रस्ट के संरक्षक और चेयरमैन शिवनाथ सिंह के नेतृत्व में ट्रस्ट द्वारा शहर के हरपुर में एक होटल एवं रेस्टोरेंट का शुभारंभ किया गया। होटल प्राइम रेसीडेंसी एंड प्राइम फूड्स का उद्घाटन परिवहन मंत्री दया शंकर ने किया। इस दौरान परिवहन मंत्री ने कहा कि थ्री स्टार सेवाओं से युक्त प्राइम होटल में लोगों को घर जैसी बेहतर सेवाओं का लाभ मुहैया होगा। ट्रस्ट द्वारा शुभारंभ की गई होटल की कमाई का आधा हिस्सा गरीब व निराश्रितो की सेवा में समर्पित होगा, ये एक अच्छा साधन है। इस दौरान हिम्मत सिंह ने बुके देकर परिवहन मंत्री का स्वागत किया। उद्घाटन समारोह में भाजपा जिलाध्यक्ष जयप्रकाश साहू, धर्मेंद्र सिंह, अनुभव सिंह, अमित सिंह, राजीव सिंह, सचिन यादव, राजेश गुप्ता आदि मौजूद रहे।
0 Comments