To Learn Online Click here Your Diksha Education Channel...


thank for visit purvanchal24
ads booking by purvanchal24@gmail.com

बलिया रेलवे स्टेशन पर 97 कछुओं के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

RPF/GRP TEAM NEWS BALLIA : यूपी के बलिया जिले में आरपीएफ और जीआरपी की संयुक्त टीम को बड़ी सफलता मिली है। टीम ने 97 प्रतिबंधित कछुओं के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है।बरामद कछुए सुंदरी प्रजाति के है, जिसकी बाजार में कीमत लगभग 5 लाख रुपये बताई जा रही है।

देश में हर तरफ सुरक्षा व्यवस्था इतना दुरुस्त है कि बच कर निकलना मुश्किल है। रविवार को बलिया रेलवे स्टेशन (Ballia Railway station) पर भी ऐसा मामला देखने को मिला। आरपीएफ इंस्पेक्टर बीके सिंह ने बताया कि RPF/GRP का संयुक्त अभियान चल रहा था। जीआरपी थानाध्यक्ष दिनेश कुमार सिंह भी अपनी टीम के साथ लगे हुए थे, लिहाजा संयुक्त अभियान के दौरान सफलता मिली।

आरपीएफ इंस्पेक्टर बीके सिंह ने बताया कि दो दिन से रेलवे सुरक्षा बल (RPF) और जीआरपी को सूचना मिल रही थी कि कोलकाता के लिए तस्कर कछुओं को ले जाना चाह रहे हैं। इसको देखते आरपीएफ/जीआरपी की संयुक्त टीम पूरी तरह से सजग हो गई।रविवार को बड़ी मेहनत के बाद सफलता मिली और सुंदरी प्रजाति के 97 कछुओं को बरामद कर तीन तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया। इंस्पेक्टर बीके सिंह ने बताया कि त्यौहार का समय है, अभियान अनवरत चलेगा। 

संयुक्त टीम में जीआरपी थानाध्यक्ष दिनेश कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल शिवेंद्र यादव, आरपीएफ के ASI रमेश चंद्र सिंह, ASI लल्लन जी चौधरी, हेड कांस्टेबल अनिल कुमार यादव, कांस्टेबल अजीत कुमार सिंह,अखिलेश यादव, अनिल कुमार शामिल रहे। वहीं, वन विभाग से अखंड प्रताप सिंह वन दारोगा रेंज बलिया तथा संजीव कुमार गुप्ता वन रक्षक भी मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments