बांसडीह, बलिया। बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के राजा गांव खरौनी में दो पक्षों के बीच मारपीट में महिला पुरुष समेत एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनो पक्षों के घायलों का इलाज सामूदायिक स्वास्थ केंद्र बांसडीह में कराया, जहां से चिकित्सकों ने गंभीर रूप से घायलो को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया।
कोतवाली क्षेत्र के राजा गांव खरौनी के बाउली पर राकेश चौरसिया के घर मंगलवार को सतइसा कार्यक्रम था। आरोप है कि जेनरेटर के तार लगाने के दौरान विपक्षी द्वारा अपने हिस्से से तार नहीं लगाने दिया गया। बुधवार की सुबह दूसरे पक्ष के रामभजन चौरसिया ने अपने दीवाल के ऊपर प्लास्टर कराने के लिए राकेश चौरसिया के जमीन मे बांस बल्ली लगा रहे थे तो दूसरे पक्ष के लोग रोक दिया। इससे ही दोनो पक्ष में मारपीट हो गई।
मारपीट के दौरान ही दरवाजे पर खड़ी कार भी क्षतिग्रस्त हो गई। मारपीट की घटना में एक तरफ के सचिन चौरसिया, राकेश चौरसिया, ज्योति चौरसिया, मीरा देवी, मनोरमा देवी, रेखा चौरसिया, प्रीति चौरसिया, मंजू चौरसिया घायल हो गए है। वही, दूसरे पक्ष के रामभजन चौरसिया, राजेश चौरसिया, मुन्ना चौरसिया सहित अन्य दो महिला घायल हो गई है। इनमे दो घायल ज्योति चौरसिया एवं मीना देवी को गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला चिकित्सालय भेज दिया गया। दोनो पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ पुलिस को तहरीर दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
0 Comments