यह भी पढ़ें : सफल हुई मां की तपस्पा, बलिया का किसान पुत्र बना ऑफिसर
नवाचार एवं टीएलएम मेले का निरीक्षण करते हुए बीएसए मनीराम सिंह ने कहा कि टीएलएम बनाना महत्वपूर्ण नहीं, बल्कि महत्वपूर्ण ये है कि हम इसका अधिक से अधिक प्रयोग करते हुए बच्चों के अधिगम स्तर को बढ़ाने का कार्य करे। उन्होंने जनपद के सभी ब्लॉकों से टीएलएम मेले में प्रतिभाग करने पहुंचे शिक्षकों को शुभकामनाएं दी। कहा कि आप सभी लोग अपने नवाचार का प्रयोग करते हुए सफलता प्राप्त करें।
निरीक्षणोपरांत बीएसए तथा निर्णायकों द्वारा प्रदान किये गए अंकों के आधार पर विजेताओं की घोषणा की गई। सभी विजेताओं को प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डायट के सभी प्रवक्ता एवं अन्य उपस्थित रहे। मेला संयोजक रामप्रकाश प्रवक्ता डायट ने सभी प्रतिभागियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।
0 Comments