शिवदयाल पांडेय मनन
बैरिया, बलिया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मुरली छपरा पर सरकार द्वारा चलाये जा रहे कायाकल्प योजना का निरीक्षण आजमगढ़ से आये डा संजय व बलिया के डा रंजय ने शनिवार को बारीकी से किया। इस दौरान अस्पताल परिसर में मौजूद भवन, स्वास्थ्य कर्मियों की कार्य प्रणाली, दवाईयों का रख रखाव, पेयजल, सेफ्टी पिट, लैब, लेबर रूम आदि का निरीक्षण किया गया।लगभग दो घंटे के निरीक्षण में दोनों निरीक्षण कर्ताओ ने कायाकल्प से सम्बंधित सभी बिंदुओं पर जांच के बाद कई मरीजो से बात चीत कर अस्पताल का फीड बैक लिया। दोनो चिकित्सक परीक्षण से संतुष्ट होकर वापस चले गए।
गौरतलब है कि पिछले वर्ष प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मुरली छपरा को बेहतर कार्य प्रणाली को लेकर राज्य सरकार ने पचास हजार के धनराशि से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मुरली छपरा को सम्मानित किया था।निरीक्षण के दौरान प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मुरली छपरा के प्रभारी डा देवनीति सिंह, डा सुमन मिश्र, डा एसएन पाण्डेय, डा आनंद शर्मा, डा एनएन शुक्ला, मनोहर केशरी, समर बहादुर यादव, पूनम, रामसूरत, सुनीता, सतेंद्र आदि मौजूद रहे।
0 Comments