रोहित सिंह मिथिलेश
बलिया। रेवती थाना क्षेत्र अंतर्गत पियरौटा गांव की पुलिया के पास अचेतावस्था में पड़ी युवती को देख लोगों ने पुलिस को दी। वहीं, मौके पर लोगों की भीड़ जुट गयी। उधर, सूचना मिलते ही सीओ बैरिया मुहम्मद उस्मान व रेवती थाने के उप निरीक्षक धर्मेन्द्र दत्त मय फोर्स घटना स्थल पर पहुंच गए। पुलिस ने युवती को तत्काल सीएचसी रेवती पहुंचाया, जहां से चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
बलिया। रेवती थाना क्षेत्र अंतर्गत पियरौटा गांव की पुलिया के पास अचेतावस्था में पड़ी युवती को देख लोगों ने पुलिस को दी। वहीं, मौके पर लोगों की भीड़ जुट गयी। उधर, सूचना मिलते ही सीओ बैरिया मुहम्मद उस्मान व रेवती थाने के उप निरीक्षक धर्मेन्द्र दत्त मय फोर्स घटना स्थल पर पहुंच गए। पुलिस ने युवती को तत्काल सीएचसी रेवती पहुंचाया, जहां से चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
बताया जा रहा है कि युवती बैरिया थाना क्षेत्र के शिवनटोला गांव की निवासी है। वह कंचनपुर अपनी बड़ी बहन के यहां तीन दिन पहले आई थी। शनिवार की शाम को घर से टहलने निकली थी, लेकिन देर तक लौटी नहीं। परिजन युवती की तलाश अपने स्तर से करते रहे थे, तभी रविवार की सुबह युवती के पुलिया के नीचे पड़े होने की सूचना पुलिस को मिली। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।
0 Comments