रेवती, बलिया। छपरा-बलिया रेलखंड पर स्थित रेवती थाना क्षेत्र अंतर्गत सियरहियां, श्रीकान्तपुर के सामने बुधवार को मालगाड़ी की चपेट में आने से एक किशोर की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है।
यह भी पढ़ें : बलिया में मनबढ़ों की दबंगई : घर में घुसकर युवक को घोंपा चाकू, माता-पिता को भी पीटा
बैरिया थाना क्षेत्र के हेमंतपुर गांव निवासी नीरज यादव (17) पुत्र राजेश यादव बुधवार को अपने खेत की तरफ जा रहा था। अभी वह सियरहियां, श्रीकांतपुर के सामने पोल संख्या 31/11 तथा 31/13 के बीच रेलवे लाइन पर पहुंचा ही था, तभी अपलाइन पर मालगाड़ी की चपेट में आ गया। इससे नीरज की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर सोनू यादव, एसआई राम नक्षत्र गौतम मय हमराह तथा आरपीएफ मौके पर पहुंच गई। स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही के उपरांत पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। नीरज की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है।
0 Comments