बलिया। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पकवाइनार पर चल रहे पांच दिवसीय जीवन कौशल प्रशिक्षण के अन्तिम बैच का समापन शुक्रवार को हुआ। इसमें शामिल सभी प्रतिभागियों को प्रशिक्षित किया गया।सेवारत प्रशिक्षण विभागाध्यक्ष रामयश योगी ने सभी प्रतिभागियों में उत्साह एवं प्रेरणा का संचार किया।प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।
शिक्षकों को जीवन कौशल के मुख्य गुणों से परिचित कराने के साथ ही प्रशिक्षण का फीडबैक भी प्राप्त किया। प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य शिक्षकों के अंदर जागरूकता, समानुभूति, निर्णय लेना, भावना प्रबंधन, समस्या समाधान, समालोचनात्मक चिंतन एवं संप्रेषण कौशल के गुण सिखाना था। विभागाध्यक्ष रामयश योगी एवं प्रवक्ता देवेन्द्र सिंह, संदर्भदाता अनिल सिंह, श्रीमती रंजना पाण्डेय इत्यादि मौजूद रहे।
0 Comments