बलिया। सहायक अध्यापिका नीलम श्रीवास्तव के असामयिक निधन से मर्माहत शिक्षकों ने शुक्रवार को बीआरसी बेरूआरबारी पर शोक सभा का आयोजन किया गया। इसमें शिक्षक, शिक्षिकाएं, शिक्षामित्र व अनुदेशक बडी संख्या में उपस्थित रहे। सभी शिक्षकों ने 2 मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। वहीं, शिक्षा क्षेत्र बांसडीह के शिक्षक दिनेश कुमार दूबे की एक्सीडेंट में हुई मौत पर शिक्षकों ने गहरी संवेदना व्यक्त किया। संवेदना से परिपूर्ण इस शोक सभा में उपस्थित शिक्षकों की सभा की अध्यक्षता करते हुए प्राशिसं अध्यक्ष जितेंद्र प्रताप सिंह ने आभार प्रकट किया।
शोक सभा में श्रद्धांजलि के पश्चात कुछ मुख्य बिंदुओं पर भी चर्चा की गई, जिसे भविष्य में धरातल पर उतारने के प्रति कटिबद्धता व्यक्ति की गई। शोक सभा में निर्णय लिया गया कि मंगलवार को शोकाकुल परिवार को आर्थिक सहयोग करने हेतु प्रतिनिधि मंडल उनके घर जाएगा। शोक सभा को मंत्री संजय दुबे, अरविंद उपाध्याय, विनय पांडेय, कमलेश मिश्रा, व्यास यादव, उर्मिला देवी, आनंद पांडे, उमेश सिंह आदि लोगों ने संबोधित करके अपनी संवेदना प्रकट की। सभा की संचालन चंद्रकांत पाठक जी ने किया।
0 Comments