सुखपुरा, बलिया। बेसिक शिक्षा के राज्य परियोजना कार्यालय लखनऊ की टीम ने मंगलवार को बेरूआरबारी ब्लॉक का औचक निरीक्षण किया। यही नहीं, टीम ने कम्पोजिट विद्यालय कैथवली, प्राथमिक विद्यालय देलुहा व कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय, बेरूआरबारी का भी जायजा लिया।
कम्पोजिट विद्यालय कैथवली के भौतिक एवं शैक्षिक व्यवस्था को लेकर टीम ने प्रसन्नता व्यक्त की। ब्लॉक पर चल रहे दो दिवसीय (F.L.N.) प्रशिक्षण का भी टीम ने निरीक्षण किया। प्रशिक्षण कर रहे शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं से प्रशिक्षण के संबंध में सवाल किए।
ब्लॉक संसाधन केंद्र कार्यालय (खंड शिक्षा अधिकारी) बेरूआबारी पर अवस्थापना से संबंधित विन्दुओं पर टीम ने तहकीकात की।राज्य परियोजना टीम में अलका रावत, कविता उपाध्याय, नम्रता सिंह व अभिषेक कुमार मौर्य शामिल रहे।
कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय, बेरूआरबारी पर पहुंची टीम ने एक-एक छात्राओं से बात की। टीम ने छात्राओं से व्यक्तिगत बातचीत के दौरान उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित भी किया। छात्राओं से बातचीत के बाद टीम ने वार्डन को उपस्थिति और भोजन के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दी। इस दौरान खंड शिक्षा अधिकारी वीरेंद्र कुमार, एसआरजी संतोष तिवारी, एआरपी कमलेश मिश्रा, अंगद वर्मा, सोहेल अहमद, शिक्षक संघ के मंत्री संजय दुबे, व्यास जी यादव, संतोष कुमार चौबे, चंद्रेश्वर पांडे, उमेश कुमार इत्यादि रहे।
0 Comments