फर्रुखाबाद। 'शादी के 22 वर्ष में प्रार्थी की पत्नी होली के अवसर पर अपने मायके नहीं जा सकी है। इस कारण वह प्रार्थी से बेहद नाराज चल रही है और वह होली के अवसर पर अपने मायके जाने एवं प्रार्थी को साथ ले चलने की जिद कर रही है। इस कारण प्रार्थी को अवकाश की महती आवश्यकता है। श्रीमान जी से विनम्र अनुरोध है कि प्रार्थी की समस्या पर सहानुभूति पूर्वक विचार करते हुए 4 मार्च से 10 दिन का अवकाश देने की कृपा करें।' एक इंस्पेक्टर द्वारा एसपी को लिखा गया यह Leave Application सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, जिसे पढ़ने के बाद लोग अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे है।
होली पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस खासी चौकन्नी रहती है। इस कारण अधिकांश पुलिस कर्मियों के अवकाश निरस्त कर दिए जाते हैं, लेकिन पुलिस विभाग के एक निरीक्षक ने अपनी ऐसी समस्या बताकर 10 दिन का अवकाश मांग कि एसपी साहब भी हंस पड़े। पुलिस अधीक्षक ने इस छुट्टी को मंजूरी भी दे दी। लेकिन होली पर्व के मद्देनजर 10 की बजाय 5 दिनों की छुट्टी ही अप्रूव की। पुलिस विभाग में भी इस अनोखे Leave Application की चर्चा है। वहीं यह पत्र भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
0 Comments