To Learn Online Click here Your Diksha Education Channel...


thank for visit purvanchal24
ads booking by purvanchal24@gmail.com

बलिया में श्रीराम चंद्र मिशन और हार्टफुलनेस सेंटर ध्यान शिविर : शुरू हुआ ध्यान योग का समागम

बलिया। संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से श्रीराम चंद्र मिशन और हार्टफुलनेस सेंटर के तत्वावधान में तीन दिनी विशेष ध्यान शिविर का शुभारंभ शुक्रवार को हुआ। आमडारी में स्थित श्रीराम चंद्र मिशन और हार्टफुलनेस सेंटर के जिला मुख्यालय पर योग ध्यान समागम की गंगा बही। विशेष शिविर का उद्घाटन जिला न्यायालय के सत्र न्यायाधीश अरुण कुमार ने किया।

आयोजन संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आयोजित आजादी के अमृत महोत्सव के तहत किया जा रहा है। आयोजन के शुभारंभ के समय सैकडों की संख्या में संस्था से जुड़े सदस्य और योग ध्यान की शिक्षा हासिल करने के इच्छुक लोग एकत्र हुए। मिशन के केंद्र प्रभारी सुरेश उपाध्याय ने उपस्थित अतिथियों और विशिष्ट जनों का स्वागत किया और श्रीराम चंद्र मिशन और हार्टफुलनेस सेंटर के बाबत विस्तार से जानकारी दी। इसके बाद योग का प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश अरुण कुमार, डा. विनोद कुमार, डा. प्रेम प्रकाश सिंह, प्रो. विमल कुमार, डा. विजय प्रताप आर्य, अशोक त्रिपाठी, रवि सिंह, कृष्णा, राम उदय सिंह, अंकित आशुतोष श्रीवास्तव, सुनील पांडेय, विवेक पांडेय मौजूद रहे। संचालन केन्द्र प्रभारी सुरेश उपाध्याय ने किया।

बच्चों के कार्यक्रम ब्राइटनेस सेंटर ने लोगों को किया दंग

आयोजन के अंत में संस्था द्वारा चलाए जाने वाले ब्राइटनेस सेंटर का आयोजन भी किया गया। इस दौरान आंख पर पट्टी बांध बच्चों ने जो रंग और नोटों की पहचान बताई, उसे देखकर सभी दंग रह गए।

Post a Comment

0 Comments