बलिया। विभिन्न मांगों को लेकर रविवार को उत्तर प्रदेश शिक्षामित्र संघ का एक प्रतिनिधि मंडल बांसडीह की विधायक केतकी सिंह से मिला। शिक्षा मित्रों ने विधायक को बताया कि वे विगत 20 वर्षों से प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षण कार्य कर रहे हैं। सभी शिक्षामित्रों के पास कम से कम स्नातक व बीटीसी की योग्यता है। महंगाई के इस दौर में उन्हें मात्र दस हज़ार रूपये मानदेय मिल रहा है। इसमें परिवार का भरण पोषण नहीं हो पा रहा है, जिससे शिक्षामित्र आर्थिक एवं मानसिक रूप से परेशान होकर आत्महत्या जैसे प्राणघातक कदम उठा रहे हैं।
प्रतिनिधि मंडल ने विधायक से आग्रह किया कि वे मुख्यमंत्री से मिलकर शिक्षामित्रों को भविष्य सुरक्षित करते हुए आर्थिक स्थिति को मजबूत करने का प्रयास करें। विधायक ने शिक्षामित्रों को आश्वासन दिया कि वे इस संबंध में बहुत जल्द मुख्यमंत्री से मुलाकात करेंगी। और आपकी समस्या से अवगत कराते हुए समाधान का प्रयास करूंगी
प्रतिनिधि मंडल में पंकज सिंह, जिला प्रवक्ता निर्भय नारायण राय, जिला मीडिया प्रभारी परवेज अहमद, महिला जिला मंत्री डिम्पल सिंह, संजय प्रसाद, सुनील कुमार, उपाध्यक्ष राकेश पांडेय, जिला मंत्री मनोज यादव, अखिलेश पांडेय, अशोक सिंह, अखिलेश वर्मा, अध्यक्ष, अजय सिंह अध्यक्ष, सुग्रीव साहनी, धर्मनाथ सिंह, सुधीर शुक्ला, भृगुनाथ शर्मा, साकिर अंसारी, जय प्रकाश राजभर, हरगोबिंद शर्मा, राजा राम सिंह, दुर्विजय सिंह, अमरेंद्र कुमार गौतम, मंटू सिंह, मनोज सिंह, मृत्युंजय सिंह, सत्येंद्र सिंह, बृजेश सिंह, सुमित्रा मौर्या, सुमन देवी आदि लोग मौजूद थे
0 Comments