रसड़ा, बलिया। पकवाइनार-सिधागरघाट मार्ग पर रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के मुस्तफाबाद चट्टी के समीप मंगलवार को पिकअप व बाइक की टक्कर में कोप गांव निवासी कृष्णा राजभर (14) पुत्र सतीराम राजभर व अर्जुन राजभर (20) पुत्र जूही राजभर की मौत हो गयी। जबकि उसके तीसरे साथी छट्ठु राजभर (18) पुत्र घुरा राजभर घायल हो गया। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजा और चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर मुस्तफाबाद चट्टी पर सड़क जाम कर दिया। सूचना पाकर पहुंचे एसडीएम सर्वेश यादव व क्षेत्राधिकारी मो. फहीम के आश्वासन पर ग्रामीणों ने लगभग एक घंटे बाद चक्का जाम समाप्त कर दिया। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद चालक पिकअप छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने पिकअप को कब्जे में ले लिया है।
बताया जाता है कि एक बाइक पर सवार होकर तीनों अपने गांव कोप से सरायभारती चट्टी पर किसी काम से जा रहे थे। इस दौरान सामने से तेज रफ्तार में आ रही पिकअप ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दिया। हादसे में कृष्णा राजभर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि गंभीर रूप घायल अर्जुन राजभर ने रसड़ा सीएचसी से उपचार के बाद बलिया जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। बाइक सवार तीसरे साथी छट्ठू राजभर का इलाज निजी अस्पताल में कराया गया है। चक्का जाम के दौरान सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लम्बी कतार लग गई। एसडीएम व क्षेत्राधिकारी द्वारा उचित कार्रवाई का आश्वासन पर ग्रामीणों का गुस्सा शांत हुआ।
0 Comments