बलिया। बीएसए मनिराम सिंह ने शिक्षा क्षेत्र मुरलीछपरा के कम्पोजिट विद्यालय लक्ष्मीपुर के प्रधानाध्यापक जय कृष्ण यादव को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। खंड शिक्षा अधिकारी मुरलीछपरा की रिपोर्ट पर बीएसए ने यह एक्शन लिया है।प्रधानाध्यापक जय कृष्ण यादव पर वित्तीय अनियमितता का गंभीर आरोप है।
बीएसए मनिराम सिंह द्वारा जारी निलंबन आदेश में कहा गया है कि प्रधानाध्यापक जय कृष्ण यादव ने वित्तीय नियमों के अनुसार धनराशि को फर्म के खाते में प्रेषित न कर नियम विरूद्घ नकद भुगतान किया गया है। वहीं, चेक निर्गमन पंजिका पर चेक संख्या 956571 से 126357 से कुल धनराशि 90 हजार का आहरण किया गया है।
इससे इतर कोरोना काल की धनराशि बच्चों के खाते में शत-प्रतिशत प्रेषित नहीं की गई है। बीएसए ने प्रधानाध्यापक जय कृष्ण यादव को निलंबित करते हुए ब्लाक संसाधन केन्द्र नगर पर सम्बद्घ किया है। वहीं, मामले की जांच खंड शिक्षा अधिकारी बेलहरी राजीव गंगवार तथा डीसी (एमडीएम) अजित पाठक को सौंपी गई है। जांच अधिकारी 15 दिन के अंदर अपनी जांच रिपोर्ट बीएसए को सौंपेंगे।
0 Comments