बांसडीह, बलिया। बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के नरायनपुर में मंगलवार की शाम एक दुसाहसिक घटना में शामिल वांछित को पकड़ने गई पुलिस टीम पर जानलेवा हमले की बात सामने आयी है। इस घटना में दारोगा समेत एक सिपाही घायल हो गये। हालांकि पुलिस ने बल प्रयोग कर वांछित को गिरफ्तार कर लिया। उसे सुसंगत धाराओं में चालान न्यायालय कर दिया गया है।
उपनिरीक्षक ज्ञानचंद शुक्ल अपने हमराही सिपाही धीरज मौर्य, श्याम सिंह, महिला आरक्षी ज्योति सिंह के साथ क्षेत्र में निकले थे, तभी उन्हें सूचना मिली कि नारायनपुर का एक वांछित अपराधी अपने घर पर मौजूद है। उप निरीक्षक ने उसे पकड़ने की नीयत से उसके घर पहुंचकर उसकी गिरफ्तारी का प्रयास किया। इस बीच घर के अंदर से वांछित युवक राजकुमार चौहान उर्फ हैंडिल ने उनके ऊपर जान से मारने की नियत से चाकू लेकर हमला बोल दिया। हमले में उपनिरीक्षक की हथेली पर चाकू लग गया। पुलिस एवं वांछित में गुत्थमगुत्थी होने लगी। इसमें सिपाही धीरज मौर्य को भी चोट लग गयी। किसी तरह हमलावर को काबू कर पुलिस थाने लाई।
मामले में एसआइ ज्ञानचंद शुक्ल की तहरीर पर पुलिस ने उक्त युवक के खिलाफ आईपीसी की धारा 307, 353, 504 एवं आर्म्स एक्ट 4,25 के तहत मुकदमा दर्ज कर बुधवार को चालान न्यायालय किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। घटना पर कोतवाल योगेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि राजकुमार चौहान उर्फ हैंडील शातिर चोर है। क्षेत्र में चोरी की कई घटनाओं में वांछित है। इस पर न्यायलय द्वारा गैंगस्टर एक्ट में वारंट भी निर्गत हो चुका है।
0 Comments