रोहित सिंह मिथिलेश
बलिया। बछईपुर स्थित गो आश्रय स्थल के निरीक्षण में मिली खामियों के बाद जिम्मेदारों पर एक्शन शुरू हो गया है। जिलाधिकरी के निर्देश पर पंचायत सचिव को निलंबित कर दिया गया है, जबकि प्रधान को नोटिस देने की प्रक्रिया शुरू की गई है।
बलिया। बछईपुर स्थित गो आश्रय स्थल के निरीक्षण में मिली खामियों के बाद जिम्मेदारों पर एक्शन शुरू हो गया है। जिलाधिकरी के निर्देश पर पंचायत सचिव को निलंबित कर दिया गया है, जबकि प्रधान को नोटिस देने की प्रक्रिया शुरू की गई है।
बता दें कि जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने शनिवार को वृहद गो-आश्रय स्थल बछईपुर का औचक निरीक्षण किया था। इस दौरान गो-आश्रय स्थल पर गोवंश की संख्या के अनुरूप आठ पशु कम मिले थे। इस पर डीएम ने कारण बताने को कहा। इसके अलावा उन्होंने ग्राम पंचायत अधिकारी को फटकार लगाते हुए उनके खिलाफ चार्जशीट जारी करने व प्रधान के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश दिया था।
डीएम की निरीक्षण रिपोर्ट पर पंचायती राज विभाग ने कार्रवाई शुुरू कर दी है। बछईपुर के ग्राम पंचायत अधिकारी लालचंद को डीपीआरओ यतेंद्र सिंह ने निलंबित करने के अलावा प्रधान मन्नू खरवार के खिलाफ नोटिस देने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है।
0 Comments