रोहित सिंह मिथिलेश
बलिया। एनएच 31 पर स्थित हल्दी थाना क्षेत्र अंतर्गत भरसौता चट्टी के पास तेज रफ्तार बोलेरो की टक्कर से बाइक सवार स्वास्थ्यकर्मी की मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। उधर, हादसे की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
बलिया। एनएच 31 पर स्थित हल्दी थाना क्षेत्र अंतर्गत भरसौता चट्टी के पास तेज रफ्तार बोलेरो की टक्कर से बाइक सवार स्वास्थ्यकर्मी की मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। उधर, हादसे की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
रेवती थाना क्षेत्र अंतर्गत छेड़ी चौबे छपरा गांव निवासी चंद्रशेखर मौर्य (45) पुत्र स्व. शिव शंकर राम की तैनाती बसंतपुर स्थित एल वन हॉस्पिटल में वार्ड बॉय के पद पर थी। चंद्रशेखर की पत्नी मीरा देवी स्वास्थ्य विभाग में ही कोटवां में तैनात है। चंद्रशेखर गुरुवार की देर शाम बाइक से बलिया आ रहा था। अभी वह भरसौता चट्टी के पास पहुंचने को था, तभी तेज रफ्तार बोलेरो ने टक्कर मार दिया। इससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई।
0 Comments