बलिया। शासन द्वारा चलाए जा रहे निपुण भारत कार्यक्रम के अंतर्गत 'हमारा आंगन हमारे बच्चे' उत्सव का आयोजन बीआरसी बेलहरी पर खंड शिक्षा अधिकारी राजीव गंगवार के निर्देशन में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में निपुण लक्ष्य को कैसे प्राप्त किया जाए? इस पर एआरपी ने विस्तृत जानकारी दी।
आंगन आंगनबाड़ी कार्यकत्री एवं शिक्षकों द्वारा स्कूल रीडीनेस बाल वाटिका के बारे में चर्चा की गई।आंगनबाड़ी एवं शिक्षकों ने बताया कि अपने गतिविधि का प्रयोग कर हम बच्चों का ठहराव सुनिश्चित करते हैं। खंड शिक्षा अधिकारी राजीव गंगवार ने प्रत्येक आंगनवाडी से बाल वाटिका, स्कूल रेडिनस, चहक कार्यक्रम आदि कार्यक्रम के बारे में संवाद स्थापित किया, ताकि शासन की मंशा के अनुरूप कार्यक्रम सफल हो सकें।
खंड शिक्षा अधिकारी ने कहा कि जैसे बच्चे अपने आंगन में खुलकर चहकते हैं, उसी तरीके से आप अपने विद्यालय को आंगन बनाएं और बच्चों को खुलकर चहकने दें, ताकि उनका सीखना सरल हो सकें। इससे निपुण भारत मिशन के तहत निर्धारित लक्ष्य को आसानी से प्राप्त किया जा सकता है।
कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित करते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मनिराम सिंह ने कहा कि बेलहरी के शिक्षकों में अपार ऊर्जा है। यदि सभी लोग अपनी एनर्जी को सार्थक रूप से प्रयोग करें तो निश्चित तौर पर बेलहरी सर्वप्रथम निपुण ब्लॉक घोषित हो सकता है। उन्होंने निपुण भारत मिशन और राष्ट्रीय शिक्षा नीति के परिपेक्ष में प्री प्राइमरी से लेकर कक्षा तीन तक के लक्ष्यों तथा गतिविधियों द्वारा बच्चों को सरलता से सिखाया जाए पर भी चर्चा की।
राज्य शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित शिक्षिका डॉ निर्मला गुप्ता ने कहा कि कोई भी काम कठिन नहीं होता। यदि ठान लिया जाय तो हर लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता। इन्हीं बच्चों की वजह से हमारी पहचान स्थापित होती है। इसलिए इन अबोध बालकों को अपने पाल्य की तरह शिक्षित किया जाना चाहिए। कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाली आंगनवाड़ी कार्यकत्री अंजना तिवारी एवं पूनम यादव को जिला बेसिक शिक्षाअधिकारी ने सम्मानित किया। वहीं, छात्रों की नियमित उपस्थिति के लिए 10 बच्चों एवं अभिभावक को सम्मानित किया गया। टीएलएम प्रदर्शनी के लिए सारिका पांडे को सम्मान मिला।
कार्यक्रम में अजय कांत, अजय गुप्ता, संतोष कुमार, डॉ अजय मिश्र, विद्यासागर दुबे अध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ, शशिकांत मंत्री प्राथमिक शिक्षक संघ, ज्ञानेश्वर श्रीवास्तव, संतोष सिंह, निलेश पांडे मंजूर हुसैन, राजीव उपाध्याय, आदर्श सिंह, कमला सिंह, आशा गुप्ता, निवेदिता अग्रवाल, आशा सिंह, स्वास्तिका मिश्रा, रेनू गुप्ता, केके उपाध्याय, श्रीमती उषा देवी उपस्थित रही। खंड शिक्षा अधिकारी बेलहरी ने आगत अतिथियों का स्वागत एवं आभार व्यक्त तथा संचालन बृज किशोर पाठक ने किया।
0 Comments