बलिया। पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर 21 मार्च को जिलाधिकारी कार्यालय पर आयोजित विशाल धरना-प्रदर्शन की सफलता के लिए पुरानी पेंशन योजना बहाली मंच ने ताकत झोंक दी है। मंच की टीम विभिन्न सरकारी दफ्तरों में सम्पर्क कर कर्मचारियों से बात कर रही है, ताकि धरना में एकजुटता दिखे।
पुरानी पेंशन योजना बहाली मंच अप्रैल 2005 से बंद की गई राज्य कर्मचारियों व शिक्षकों की पुरानी पेंशन की मांग को लेकर प्रदेश स्तर पर आंदोलनरत है। आंदोलन के लिए राज्य कर्मियों, शिक्षकों, अधिकारियों और पेंशनर्स संगठनों के साथ मिलकर बना पुरानी पेंशन बहाली मंच अब लड़ाई को जीतने का मन बना लिया है।
पुरानी पेंशन बहाली मंच के बैनर तले 21 मार्च को जिलाधिकारी कार्यालय बलिया पर प्रस्तावित धरना प्रदर्शन में सहभागिता के लिए टीम ने बुधवार को टाउन पालिटेक्निक कालेज बलिया तथा बेसिक शिक्षा विभाग लेखा कार्यालय बलिया में जनजागरण किया।
0 Comments