To Learn Online Click here Your Diksha Education Channel...


thank for visit purvanchal24
ads booking by purvanchal24@gmail.com

सफल हुई मां की तपस्पा, बलिया का किसान पुत्र बना ऑफिसर


श्वेता पाठक
सिकंदरपुर, बलिया। इंसान मेहनत करे तो कामयाबी जरूर मिलती है। आपके अंदर कुछ करने का जज्बा है तो कामयाबी में आड़े आने वाली सारी परेशानियां चुटकी में हल हो जाती हैं। आज हम आपको एक ऐसे युवक के संघर्ष की कहानी से रूबरू कराएंगे, जिसने अपनी मेहनत से परिवार का ही नहीं, बल्कि जिले को भी गौरवांवित किया है।

पंदह ब्लॉक क्षेत्र की ग्राम पंचायत खड़सरा (विसुनपुरा) निवासी सुधांशु पाठक ने अपने प्रथम प्रयास में ही एसएससी सीजीएल में ऑल इंडिया 136वीं रैंक प्राप्त कर सबको इतराने का मौका दिया है। वे गृह मंत्रालय के अंतर्गत रजिस्ट्रार जनरल ऑफ इंडिया के अधीन सांख्यिकी जांचकर्ता ऑफिसर (एसजेओ) के रुप में अपनी सेवा देंगे।

यह भी पढ़ें Inspirational story of Ballia : सब्जी बेचकर मां ने बेटे को बनाया दरोगा

सुधांशु की उपलब्धि पर शुभचिंतकों सहित गांव के लोगों ने बधाई दी। सुधांशु ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता व गुरुजनों खासकर शुभम जैन, गणित के शिक्षक भूतेश सर और रिजनिंग के शिक्षक सचिन सर को देते हुए कहा कि मेहनत का कोई विकल्प नहीं है। जीवन में बेहतर करने के रास्ते में बाधाएं आती हैं, मगर जीत उसी की होती है जो परेशानियों को पार करके लक्ष्य प्राप्त करने के लिए मेहनत करता है।

साधारण किसान परिवार से आते हैं सुधांशु

सुधांशु के पिता जटाशंकर पाठक एक साधारण किसान हैं। कृषि ही उनकी आय का जरिया है। जबकि माता सत्या पाठक गृहणी हैं। इंटरमीडिएट तक की शिक्षा सुपर ट्वेंटी एकेडमी सुखपुरा से प्राप्त करने के बाद सुधांशु ने टीडी कालेज से सांख्यिकी में ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त की। उसके बाद प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने दिल्ली चले गए। वहां अपने मामा सुधीर कुमार मिश्र के पास रह कर तैयारी की और अपने पहले ही प्रयास में यह उपलब्धि का झंडा गाड़ कर सबको गौरवान्वित कर दिया। पिता जटाशंकर पाठक ने बताया कि काफी संघर्ष के बाद बेटे को पढ़ाया है। अब भगवान से यही प्रार्थना है कि इसके दोनों छोटे भाई शिवांशु और शुभ्रांशु भी जल्द से जल्द सफल हो जाएं। उधर मां सत्या कहना था कि बबुआ ने अफसर बन कर तपस्या सफल कर दी।

Post a Comment

0 Comments