एके भारद्वाज
हल्दी, बलिया। हल्दी थाना क्षेत्र के दोपही ढाले पर सोमवार की सुबह हुई ट्रक व पिकअप के आमने सामने की टक्कर में पिकअप के पचखरे उड़ गए। वही एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि तीन लोगों को गंभीर चोटे आयी है। ग्रामीणों ने घायलों को जिला अस्पताल भेजवाया।
सोमवार की सुबह बलिया बैरिया राज मार्ग पर दोपही ढाले के पास बैरिया की तरफ से आ रही ट्रक व बलिया की ओर से आ रही पिकअप की आमने सामने टक्कर हो गयी। टक्कर इतना तेज था कि आस पास के लोग कांप गए। टक्कर में चार लोग में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिसमें हीरालाल पासवान पुत्र स्वर्गीय रामप्रवेश पासवान, अजय पासवान पुत्र विजय शंकर पासवान निवासीगण राजपुर एकौना, अभिषेक पासवान निवासी नवका गांव बबुरानी तथा अगरौली निवासी विक्रमा साहू पुत्र गणेश साहू गंभीर रूप से घायल है। चारों घायलों को पिकअप से जिला अस्पताल भेजा गया, जहाँ डॉक्टरों ने अगरौली निवासी विक्रमा साहू (60) को मृत घोषित कर दिया। सूचना देने के बाद पुलिस काफी देर बाद पहुंची तब तक घायलों को ग्रामीणों ने जिला अस्पताल भेजवा दिया था, वहीं मौके से ट्रक ड्राइवर ट्रक लेकर फरार हो गया।
0 Comments