शिवदयाल पांडेय मनन
बैरिया, बलिया। बैरिया थाना क्षेत्र के एक गांव से एक नाबालिक किशोरी को बहला-फुसलाकर भगाने वाले आरोपी को बैरिया पुलिस ने सोमवार को सोनबरसा चौराहा से गिरफ्तार कर लिया। वहीं, किशोरी को भी महिला पुलिस कर्मियों के सहयोग से सकुशल बरामद कर लिया गया।
बैरिया, बलिया। बैरिया थाना क्षेत्र के एक गांव से एक नाबालिक किशोरी को बहला-फुसलाकर भगाने वाले आरोपी को बैरिया पुलिस ने सोमवार को सोनबरसा चौराहा से गिरफ्तार कर लिया। वहीं, किशोरी को भी महिला पुलिस कर्मियों के सहयोग से सकुशल बरामद कर लिया गया।
एसएचओ धर्मवीर सिंह ने बताया कि दोकटी थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव निवासी अखिलेश पासवान पुत्र रामबिलास पासवान एक माह पहले एक गांव से बहला फुसलाकर एक किशोरी को भगा ले गया था। किशोरी के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने धारा 363, 366 के तहत मुकदमा दर्ज किया था। इसके क्रम में आरोपी की गिरफ्तारी व अपहृता की बरामदगी की गई है। किशोरी को महिला पुलिस व परिवार की महिलाओं की देखरेख में चिकित्सीय परीक्षण के लिए सदर अस्पताल भेजा गया। मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई होगी। आरोपी को जेल भेज दिया गया है।
0 Comments